अलवर. ST 13 के गायब हुए (Sariska Tiger ST 13 missing ) एक महीना बीत चुका है. पर्यटकों को सबसे ज्यादा बाघ एसटी13 की साईटिंग होती थी. वो भी निराश हैं. यह युवा बाघ है और उसका अभयारण्य (sariska tiger reserve) में बाघों का कुनबा बढ़ाने में सबसे ज्यादा योगदान रहा है. बाघ के गायब होने में बड़ी साजिश (Big Conspiracy in Tiger ST 13 Missing) का अंदेशा होने लगा है.
बाघ एसटी- 13 सरिस्का का युवा बाघ है.अभी इसकी उम्र करीब 8 साल है. यह बाघ प्रतिदिन 40 से 50 किलोमीटर चलने में सक्षम है. बाघ की यही रफ्तार उसकी तलाशी में परेशानी खड़ी कर रहा है. पहले भी ये बाघ राजगढ़ वन क्षेत्र, दौसा जिला, रामपुर सहित अनेक स्थानों तक पहुंचा था.
बाघ के गायब होने से टाइगर रिजर्व की बड़ी किरकिरी हुई. जंगल, कुएं, नाले, पहाड़ सहित चप्पे- चप्पे तक उसको ढूंढा गया. अब तक खाली हाथ हैं कोई सुराग हाथ नहीं लगा है लेकिन तलाश जारी है. बाघ को गायब हुए लंबा समय बीतने के कारण सरिस्का प्रशासन की चिंता भी बढ़ने लगी है.
ST 13 ने बढ़ाया कुनबा: सरिस्का को बाघों का कुनबा बढ़ाने में इस बाघ की बड़ी भूमिका रही है. यहां बाघों के 25 तक पहुंचे कुनबे में 10 में बाघ एसटी-13 का योगदान रहा है. बाघ की तलाश में सरिस्का, अलवर वन मंडल सहित दौसा, जयपुर ग्रामीण वन मंडल के डीएफओ के नेतृत्व में वनकर्मी अपने- अपने क्षेत्रों में खोज कर चुके हैं, लेकिन अभी तक बाघ का पता नहीं चल पाया है.
वनकर्मी कुओं में कर रहे तलाश: वन कर्मी कुओं में भी बाघ की तलाश कर रहे हैं. लेकिन कहीं भी बाघ का सुराग नहीं मिल रहा है. सरिस्का के आसपास राजस्व क्षेत्र में बने कुओं में भी तलाश की जा रही है. कुओं की तलाशी का कारण पूर्व में सरेटा गांव के कुएं में पैंथर के अवशेष मिलना भी रहा है. बाघ एसटी-10 सरिस्का में बाघों की आबादी बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाता रहा है.
सारे प्रयास विफल, साजिश की आशंका: बाघ ST 13 को तलाशने की सारी कोशिश पहली बार बाघ की सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की गई है. मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है लेकिन उसके बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. दिन बीतने के साथ इस तगड़े बाघ के गायब होने के पीछे बड़ी साजिश की बू आ रही है.