अलवर. गुरुवार को लूट व अपहरण की सूचना ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी. कई घंटों की मशक्कत के बाद पता चला कि आपसी विवाद के चलते कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर हमला किया व उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि आपसी विवाद के चलते यह मामला हुआ.
पढ़ें: डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ईटीवी भारत को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
शिवाजी पार्क थाना पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य के चालक के साथ लूटपाट कर बदमाश उसका अपहरण करके ले गए व एक जगह पर उसे पटक दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद एनईबी मथाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. कई घंटे तक पुलिस चालक पर सूचना देने वाले व्यक्ति की जांच पड़ताल करती रही. जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस ने जिस फोन नंबर से पुलिस को सूचना मिली. उसकी लोकेशन चेक कराइ. लोकेशन 60 फुट रोड स्थित एक जगह की थी.
इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की तो चालक व कार को बरामद किया गया. वहां आसपास क्षेत्र के लोगों ने बताया कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी सवार कुछ लोग आए और उन्होंने आकर मारपीट की उस के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आपसी लेनदेन विवाद के चलते यह पूरी घटना हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. कई घंटे तक यह मुद्दा चर्चा का विषय बना रहा.