अलवर. पुलिस और प्रशासन की तरफ से 26 जनवरी के कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है, जिले का मुख्य कार्यक्रम अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होता है. इंदिरा गांधी स्टेडियम को सील कर दिया गया है. साथ ही जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है. इसके अलावा जगह-जगह पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग करके वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है, जिले में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर पुलिस की खास नजर बनी हुई है.
इस बार 26 जनवरी का कार्यक्रम कोविड की गाइडलाइन के साथ होगा. कोरोना के चलते बच्चों और बुजुर्गों को कार्यक्रम से दूर रखा गया है. स्कूली बच्चों के कार्यक्रम नहीं होंगे. इसके अलावा पुलिस प्रशासन की तरफ से चौकसी बढ़ा दी गई है. अलवर में मुख्य कार्यक्रम इंदिरा गांधी स्टेडियम में होता है. स्टेडियम को पुलिस ने सील कर दिया है. पुलिस बल स्टेडियम में तैनात हो चुके हैं. पुलिस की तरफ से स्टेडियम में परेड का रिहर्सल किया जा रहा है. साथ ही प्रशासन की तरफ से तैयारियां भी शुरू हो चुकी है. पुलिस की तरफ से जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. 24 घंटे पुलिसकर्मी बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे हैं. जिले में कई अन्य जगहों पर भी पुलिस की तरफ से स्थाई स्थाई बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें- किसकी जवाबदेही! अचानक सड़क धंसने से 20 फीट गड्ढे में गिरा ऑटो, चालक समेत एक युवती घायल
सभी वीरांगनाओं का एसडीएम स्तर पर सम्मान किया जाएगा. इसके अलावा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग कार्यक्रम के द्वारा किया जाएगा. अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम रामचरण शर्मा ने कहा की कोविड गाइडलाइन के साथ ही कार्यक्रम का आयोजन होगा. प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई है. ऐसे में अन्य सालों की तुलना में इस बार कार्यक्रम थोड़ा अलग रहेगा. कार्यक्रम में कुछ झांकियों को भी शामिल किया जाएगा. सभी झांकियां जागरूकता से जुड़ी हुई होंगी. सभी सरकारी विभागों को कार्यक्रम की जिम्मेदारी दे दी गई है.