बहरोड़ (अलवर). सीकर में व्यापारी से रंगदारी मांगने के बाद बहरोड़ में फरारी काट रहे 5 बदमाशों को बहरोड़ और सीकर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. बदमाश सीकर के खंडेला में व्यापारी से रंगदारी मांगने के बाद बहरोड़ आकर रूम किराए पर लेकर रह रहे थे.
पढ़ें. IPL मैचों पर ऑनलाइन सट्टा, डूंगरपुर पुलिस ने सटोरिए को किया गिरफ्तार
सीकर पुलिस को बदमाशों के बहरोड़ में छिपे होने की सूचना मिली. इस पर सीकर पुलिस ने बहरोड पुलिस से संपर्क किया. बाद में पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो बदमाश बहरोड क्षेत्र के रहने वाले हैं.