ETV Bharat / city

अलवर में किसी प्रकार की अनहोनी होने पर अब ऑफ ड्यूटी पुलिसकर्मियों को भी मिलेगी सहायता - राजस्थान पुलिस

अलवर पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें पुलिस कर्मियों ने अपनी समस्याएं पुलिस अधीक्षक के सामने रखी. साथ ही पुलिसकर्मियों ने ऑफ ड्यटी पुलिस कर्मियों की तुरंत मदद के लिए व्यवस्था करने की मांग की. इस पर पुलिस अधीक्षक ने जिले में एक फंड बनाने का फैसला लिया, जिसमें कांस्टेबल से लेकर पुलिस अधीक्षक तक सभी पुलिसकर्मी अपने एक दिन का वेतन देंगे.

Rajasthan Police News, राजस्थान पुलिस
राजस्थान पुलिस
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 11:16 AM IST

अलवर. ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मी के साथ अगर कोई हादसा होता है, तो सरकार की तरफ से उसे भी सभी तरह का लाभ मिलता है, जबकि ऑफ ड्यूटी किसी पुलिसकर्मी के साथ कोई हादसा होता है, तो पुलिसकर्मी को सरकार की तरफ से कोई भी मदद नहीं मिलती है. ऐसे में अलवर जिले में अब ऐसे पुलिसकर्मियों की मदद के लिए एक फंड तैयार किया गया है, जिसमें सिपाही से लेकर पुलिस अधीक्षक सभी पुलिसकर्मी अपने एक दिन का वेतन देंगे. जिससे तुरंत पुलिसकर्मी और उनके परिवारों की मदद की जा सके.

अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम

अलवर पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें पुलिस कर्मियों ने अपनी समस्याएं पुलिस अधीक्षक के सामने रखी. साथ ही पुलिसकर्मियों ने ऑफ ड्यटी पुलिस कर्मियों की तुरंत मदद के लिए व्यवस्था करने की मांग की. इस पर पुलिस अधीक्षक ने जिले में एक फंड बनाने का फैसला लिया, जिसमें कांस्टेबल से लेकर पुलिस अधीक्षक तक सभी पुलिसकर्मी अपने एक दिन का वेतन देंगे.

यह भी पढ़ेंः बिहार में बेखौफ बदमाशों ने राजस्थान की बेटी से की छेड़खानी, विरोध करने पर मां को मारी गोली

बताया गया कि इस पैसे से ऑफ ड्यूटी अगर किसी पुलिसकर्मी के साथ कोई घटना या हादसा होता है, तो उसके परिजनों की मदद तुरंत जिला पुलिस की तरफ से की की जा सके, क्योंकि ऑफ ड्यूटी पुलिसकर्मी को सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलता है. ऐसे में उस को खासी परेशानी होती है. उन पुलिस के परिजनों को भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

अलवर पुलिस अधीक्षक ने कहा जिले में बनाए गए फंड की मदद से पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की मदद की जाएगी. साथ ही अलवर पुलिस लाइन में एक संपर्क सभा का आयोजन किया गया, इसमें पुलिसकर्मियों ने वेतन भत्ते आवास ड्रेस सहित कई तरह की समस्याएं पुलिस अधीक्षक के सामने रखी.

यह भी पढ़ेंः दौसा में एक बार फिर Bird flu का कहर, पांच मोर और एक कमेड़ी पक्षी मृत मिले

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वैसे तो लगातार सभी पुलिस कर्मियों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है, लेकिन उसके बाद भी पुलिस कर्मियों की जो परेशानी सामने आएगी, उनका जल्द से जल्द समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे. अलवर पुलिस लाइन में कई तरह की नई गतिविधियां चल रही हैं. पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं. अलवर के लोगों को बेहतर पुलिसिंग मिले इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है.

अलवर. ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मी के साथ अगर कोई हादसा होता है, तो सरकार की तरफ से उसे भी सभी तरह का लाभ मिलता है, जबकि ऑफ ड्यूटी किसी पुलिसकर्मी के साथ कोई हादसा होता है, तो पुलिसकर्मी को सरकार की तरफ से कोई भी मदद नहीं मिलती है. ऐसे में अलवर जिले में अब ऐसे पुलिसकर्मियों की मदद के लिए एक फंड तैयार किया गया है, जिसमें सिपाही से लेकर पुलिस अधीक्षक सभी पुलिसकर्मी अपने एक दिन का वेतन देंगे. जिससे तुरंत पुलिसकर्मी और उनके परिवारों की मदद की जा सके.

अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम

अलवर पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें पुलिस कर्मियों ने अपनी समस्याएं पुलिस अधीक्षक के सामने रखी. साथ ही पुलिसकर्मियों ने ऑफ ड्यटी पुलिस कर्मियों की तुरंत मदद के लिए व्यवस्था करने की मांग की. इस पर पुलिस अधीक्षक ने जिले में एक फंड बनाने का फैसला लिया, जिसमें कांस्टेबल से लेकर पुलिस अधीक्षक तक सभी पुलिसकर्मी अपने एक दिन का वेतन देंगे.

यह भी पढ़ेंः बिहार में बेखौफ बदमाशों ने राजस्थान की बेटी से की छेड़खानी, विरोध करने पर मां को मारी गोली

बताया गया कि इस पैसे से ऑफ ड्यूटी अगर किसी पुलिसकर्मी के साथ कोई घटना या हादसा होता है, तो उसके परिजनों की मदद तुरंत जिला पुलिस की तरफ से की की जा सके, क्योंकि ऑफ ड्यूटी पुलिसकर्मी को सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलता है. ऐसे में उस को खासी परेशानी होती है. उन पुलिस के परिजनों को भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

अलवर पुलिस अधीक्षक ने कहा जिले में बनाए गए फंड की मदद से पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की मदद की जाएगी. साथ ही अलवर पुलिस लाइन में एक संपर्क सभा का आयोजन किया गया, इसमें पुलिसकर्मियों ने वेतन भत्ते आवास ड्रेस सहित कई तरह की समस्याएं पुलिस अधीक्षक के सामने रखी.

यह भी पढ़ेंः दौसा में एक बार फिर Bird flu का कहर, पांच मोर और एक कमेड़ी पक्षी मृत मिले

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वैसे तो लगातार सभी पुलिस कर्मियों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है, लेकिन उसके बाद भी पुलिस कर्मियों की जो परेशानी सामने आएगी, उनका जल्द से जल्द समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे. अलवर पुलिस लाइन में कई तरह की नई गतिविधियां चल रही हैं. पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं. अलवर के लोगों को बेहतर पुलिसिंग मिले इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.