अलवर. जिले के बानसूर कस्बे में शुक्रवार को बदमाशों ने एक मारुति की नई वैगन आर वीएक्सआई में बैठे मालिक को मारने की कोशिश की. बदमाश इस मक्सद में नाकाम होने पर कार को लेकर फरार हो गए.
पीड़ित व्यक्ति रात्रि को अपने दोस्त को कोटपुतली छोड़ने जा रहा था उसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए. बदमाश गाड़ी के पास आकर पीड़ित व्यक्ति से कुछ कहने लगे. पीड़ित व्यक्ति ने शीशा उतारा और उनसे बात करने की कोशिश की उसी दौरान अचानक उस पर दो व्यक्तियों ने हमला कर उसके साथ मारपीट की. मारपीट की वजह से पीड़ित कार से नीचे गिर गया. बदमाशों ने उसी दौरान पीड़ित की गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए
पढ़ें. कांगेस पर आरोप लगाने से पहले अपनी गिरबान में झांके भाजपाः चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा
सीसीटीवी कैमरे में कोटपूतली रोड पर कार जाते दिखाई दे रही है. गाड़ी के पीछे-पीछे पीड़ित व्यक्ति उसे रोकने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है. यह घटना रात 11:00 बजे नारायणपुर रोड एचडीएफसी बैंक के पास की घटित हुई.
घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति मनोज शर्मा ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि नाकाबंदी करा दी गई है पर अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है.