भिवाड़ी (अलवर). शहर के बाबा मोहनराम मंदिर के आसपास अतिक्रमण कर रहे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रसाशन ने मंगलवार को पिला पंजा चलाकर अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया.
अतिक्रमण ध्वस्त करने के दौरान तिजारा एसडीएम खेमाराम यादव मौजूद रहे. अवैध दुकानों के निर्माण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त करवाया गया. वहीं एसडीएम खेमाराम यादव ने बताया कि वन विभाग की तरफ से शिकायत आ रही थी कि बाबा मोहनराम मंदिर के आसपास कुछ लोगों ने अवैध रूप से दुकानों का निर्माम किया है. जिसे मंगलवार को जेसीबी की मदद से हटाया गया.
पढ़ेंः अलवर में आधी रात को चला नगर परिषद का बुलडोजर, ध्वस्त किए अतिक्रमण
वहीं तिजारा एसडीएम ने कहा कि बाबा मोहन राम मंदिर में होली पर लगने वाले लक्खी मेले के बाद यहां स्थित अस्थाई दुकानों को हटाने के लिए भी नगर परिषद को पाबंद किया जाएगा. गौरतलब है कि मार्च के महिने में होली के अवसर पर बाबा के लक्खी मेले का आयोजन होता है. जिसमे देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुचंते है. इसलिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए मेले से पूर्व कुछ जरूरी कदम उठाए है.