ETV Bharat / city

भाजपा अगर राजीव गांधी के दिखाए रास्ते पर चलेगी तो देश का उत्थान होगा: भंवर जितेंद्र सिंह

पूर्व केंद्रीय मंत्री और असम प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह शुक्रवार को राजीव गांधी की 77वीं जयंती के मौके पर अलवर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार धर्म और जाति के नाम पर लोगों को तोड़ने में लगी हुई है.

Bhanwar Jitendra Singh, Rajiv Gandhi
भंवर जितेंद्र सिंह
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 12:34 PM IST

अलवर. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 77वीं जयंती है. हर साल 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती को राष्ट्रीय सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य भारत में सभी धर्मों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता, शांति, स्नेह और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना है. राजीव गांधी की जयंती के मौके पर अलवर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और असम प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पढ़ें- सद्भावना दिवस पर पायलट-गहलोत दिखे एक साथ! भूतपूर्व PM की शॉर्ट फिल्म हुई लॉन्च

भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि आज देश में जो तकनीकी क्रांति है, इसके जनक राजीव गांधी हैं. राजीव गांधी ने देश में बेहतर काम किए, लेकिन मोदी सरकार धर्म व जाति के नाम पर लोगों को तोड़ने में लगी हुई है. उन्होंने मोदी सरकार को राजीव गांधी के दिखाए रास्ते पर चलने की नसीहत दी.

भंवर जितेंद्र सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना

गांधी परिवार और राहुल गांधी के करीबी पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश को 21वीं सदी मे ले जाने के लिए उन्होंने नींव रखी थी. देश को सुपर पावर बनाने की बात हो, मोबाइल की बात हो या टेक्नोलॉजी और आईटी की बात हो, आज दुनिया में देश का जो नाम है वह राजीव गांधी की वजह से है. जितेंद्र सिंह ने कहा कि नॉर्थ इंडिया के लोग यह नहीं जानते कि राजीव गांधी ने देश की अखंडता व एकता के लिए बहुत काम किया है, फिर चाहे असम हो या मिजोरम देश में अमन व शांति राजीव गांधी की वजह से हुई.

मोदी सरकार पर साधा निशाना

जितेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा दुख होता है कि आज की सरकार विपरीत लोगों को धर्म के नाम पर जाति के नाम पर तोड़ने का काम कर रही है. आज पूरे नॉर्थ ईस्ट में असम, मेघालय, मणिपुर सभी में आग लगी हुई है. केवल घिनौनी राजनीति के चलते केंद्र सरकार ऐसा कर रही है. ऐसे में अब भी समय है, राजीव गांधी के दिखाए रास्ते पर चलेंगे तो देश का उत्थान होगा.

अलवर. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 77वीं जयंती है. हर साल 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती को राष्ट्रीय सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य भारत में सभी धर्मों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता, शांति, स्नेह और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना है. राजीव गांधी की जयंती के मौके पर अलवर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और असम प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पढ़ें- सद्भावना दिवस पर पायलट-गहलोत दिखे एक साथ! भूतपूर्व PM की शॉर्ट फिल्म हुई लॉन्च

भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि आज देश में जो तकनीकी क्रांति है, इसके जनक राजीव गांधी हैं. राजीव गांधी ने देश में बेहतर काम किए, लेकिन मोदी सरकार धर्म व जाति के नाम पर लोगों को तोड़ने में लगी हुई है. उन्होंने मोदी सरकार को राजीव गांधी के दिखाए रास्ते पर चलने की नसीहत दी.

भंवर जितेंद्र सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना

गांधी परिवार और राहुल गांधी के करीबी पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश को 21वीं सदी मे ले जाने के लिए उन्होंने नींव रखी थी. देश को सुपर पावर बनाने की बात हो, मोबाइल की बात हो या टेक्नोलॉजी और आईटी की बात हो, आज दुनिया में देश का जो नाम है वह राजीव गांधी की वजह से है. जितेंद्र सिंह ने कहा कि नॉर्थ इंडिया के लोग यह नहीं जानते कि राजीव गांधी ने देश की अखंडता व एकता के लिए बहुत काम किया है, फिर चाहे असम हो या मिजोरम देश में अमन व शांति राजीव गांधी की वजह से हुई.

मोदी सरकार पर साधा निशाना

जितेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा दुख होता है कि आज की सरकार विपरीत लोगों को धर्म के नाम पर जाति के नाम पर तोड़ने का काम कर रही है. आज पूरे नॉर्थ ईस्ट में असम, मेघालय, मणिपुर सभी में आग लगी हुई है. केवल घिनौनी राजनीति के चलते केंद्र सरकार ऐसा कर रही है. ऐसे में अब भी समय है, राजीव गांधी के दिखाए रास्ते पर चलेंगे तो देश का उत्थान होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.