अलवर. जिले में दशहरी और सफेदा आम की बंपर आवक शुरू हो गई है. सब्जी मंडी में रोजाना 8 से 10 ट्रक आम बिक्री के लिए आ रहे हैं. लेकिन आम के खुदरा भाव अधिक होने के कारण उपभोक्ताओं को आम की मिठास का लुफ्त लेना महंगा सौदा साबित हो रहा है.
अलवर फल सब्जी मंडी के अध्यक्ष अशोक छाबड़ा ने बताया कि जिले में अब आंध्र प्रदेश से आने वाले सफेदा आम का सीजन अब समाप्ति की ओर है. यह सफेदा आम सबसे ज्यादा जूस निकालने के काम में आता है. जबकि यूपी से आने वाले दशहरी आम का सीजन शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश के दशहरी आम की अलवर में सबसे ज्यादा खपत होती है.
अलवर वासी दशहरा आम को खासा पसंद करते हैं. लखनऊ से आने वाले अच्छी क्वालिटी के दशहरी आम के थोक भाव 40 रुपए किलो के आसपास चल रहे हैं. जबकि खुदरा भाव 70 से 80 रुपये किलो बेचा जा रहा है. बुलंदशहर से आने वाले छोटे किस्म के आम के भाव 15 से 30 रुपये किलो और थोक में आने वाले खुदरा बाजार में 50 से 60 रुपये किलो बेचा जा रहा है.
अलवर की मंडी में प्रतिदिन हजारों किसान और व्यापारी आते हैं. लेकिन मंडी में सुविधाओं का अभाव है. मंडी में आने वाले लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है. यहां ना ही किसान और व्यापारियों के लिए बैठने की जगह है और ना ही कैंटीन की व्यवस्था. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.