ETV Bharat / city

Special: बिना पहचान कैसे हो गिरफ्तारी, पुलिस के पास नहीं है बदमाशों की फोटो

खूंखार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस उन पर इनाम की राशि रखती है ताकि आम लोग पुलिस की मदद कर सकें. आसपास के राज्यों की पुलिस भी बदमाशों की पहचान आसानी से कर सके. लेकिन आपको जानकर हैरत होगी कि पुलिस के पास ज्यादातर बदमाशों की फोटो ही नहीं है.

Alwar news, अलवर पुलिस, बदमाश, अपराधी
बिना पहचान कैसे हो गिरफ्तारी
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 8:24 PM IST

अलवर: बदमाशों को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ाकर लाखों में पहुंचा दी, लेकिन इन्हें पकड़ने के लिए खुद की वेबसाइट पर फोटो लगाना ही भूल गए. इनाम की मोटी राशि रखने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

पुलिस ने राजस्थान में 1900 से ज्यादा बदमाश पर इनाम घोषित किया है. इनमें से ज्यादातर का वेबसाइट पर फोटो अपलोड नहीं किया गया है. लिहाजा बदमाशों की पहचान नहीं हो पाती है. आम आदमी भी पुलिस को कोई सूचना नहीं दे पाते हैं.

बिना पहचान कैसे हो गिरफ्तारी

पढ़ें: मेवात के ठग पूरे देश के लोगों को लगा रहे चूना, कॉल सेंटर की तरह चलता है कारोबार...गृह विभाग की संयुक्त टीम से मिल रहा फायदा

राजस्थान में 1918 अपराधियों में से मात्र 162 बदमाशों की फोटो ही वेबसाइट पर अपलोड की जा सकी है. पुलिस खूंखार अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस इनाम घोषित करती है. पूरे प्रदेश में 62 हजार 962 स्थाई वारंटी हैं. 1180 घोषित अपराधी हैं. 5162 ऐसे अपराधी हैं, जो फरार चल रहे हैं. पुलिस के पास सिर्फ इनका नाम-पता ही है.

Alwar news, अलवर पुलिस, बदमाश, अपराधी
ज्यादातर फोटो वेबसाइट पर अपलोड नहीं

अलवर जिले में स्थाई वारंटी 2948 हैं. घोषित अपराधी 43 हैं. जबकि 326 अपराधी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं. पूरे राजस्थान में 1918 बदमाश ऐसे हैं, जिन पर 100 रुपए से पांच लाख रुपए तक का इनाम घोषित है. इन्हें गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर बदमाशों की डिटेल डाल रखी है, लेकिन फोटो गायब है.

Alwar news, अलवर पुलिस, बदमाश, अपराधी
सिर्फ नाम-पता, फोटो गायब

पढ़ें: स्पेशल : 2021 के शुरुआती 5 महीने में दर्ज हुए IPC के 83 हजार से अधिक प्रकरण, Crime Control बनी चुनौती

दूसरे राज्यों की पुलिस को नहीं मिल रही मदद

राजस्थान पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर केवल बदमाशों का नाम-पता डाल रखा है. बदमाश की पहचान के लिए उसकी फोटो नहीं है. ऐसे में अगर आसपास के राज्यों की पुलिस बदमाश की पहचान करना चाहे, तो नहीं कर सकती है. ऐसे में कोई भी बदमाश नाम बदलकर किसी भी जगह आसानी से रह सकता है.

5 लाख तक का इनाम

पांच लाख रुपए इनाम का एक बदमाश, एक लाख रुपए इनाम का एक, 60 हजार रुपए इनाम का एक, 50 हजार रुपए इनाम के 4 और 25 हजार रुपए का इनाम के 10 बदमाश हैं. 100 रुपए तक का इनाम बदमाश पर घोषित है.

Alwar news, अलवर पुलिस, बदमाश, अपराधी
पुलिस के पास नहीं है बदमाशों के फोटो

अलवर: बदमाशों को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ाकर लाखों में पहुंचा दी, लेकिन इन्हें पकड़ने के लिए खुद की वेबसाइट पर फोटो लगाना ही भूल गए. इनाम की मोटी राशि रखने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

पुलिस ने राजस्थान में 1900 से ज्यादा बदमाश पर इनाम घोषित किया है. इनमें से ज्यादातर का वेबसाइट पर फोटो अपलोड नहीं किया गया है. लिहाजा बदमाशों की पहचान नहीं हो पाती है. आम आदमी भी पुलिस को कोई सूचना नहीं दे पाते हैं.

बिना पहचान कैसे हो गिरफ्तारी

पढ़ें: मेवात के ठग पूरे देश के लोगों को लगा रहे चूना, कॉल सेंटर की तरह चलता है कारोबार...गृह विभाग की संयुक्त टीम से मिल रहा फायदा

राजस्थान में 1918 अपराधियों में से मात्र 162 बदमाशों की फोटो ही वेबसाइट पर अपलोड की जा सकी है. पुलिस खूंखार अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस इनाम घोषित करती है. पूरे प्रदेश में 62 हजार 962 स्थाई वारंटी हैं. 1180 घोषित अपराधी हैं. 5162 ऐसे अपराधी हैं, जो फरार चल रहे हैं. पुलिस के पास सिर्फ इनका नाम-पता ही है.

Alwar news, अलवर पुलिस, बदमाश, अपराधी
ज्यादातर फोटो वेबसाइट पर अपलोड नहीं

अलवर जिले में स्थाई वारंटी 2948 हैं. घोषित अपराधी 43 हैं. जबकि 326 अपराधी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं. पूरे राजस्थान में 1918 बदमाश ऐसे हैं, जिन पर 100 रुपए से पांच लाख रुपए तक का इनाम घोषित है. इन्हें गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर बदमाशों की डिटेल डाल रखी है, लेकिन फोटो गायब है.

Alwar news, अलवर पुलिस, बदमाश, अपराधी
सिर्फ नाम-पता, फोटो गायब

पढ़ें: स्पेशल : 2021 के शुरुआती 5 महीने में दर्ज हुए IPC के 83 हजार से अधिक प्रकरण, Crime Control बनी चुनौती

दूसरे राज्यों की पुलिस को नहीं मिल रही मदद

राजस्थान पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर केवल बदमाशों का नाम-पता डाल रखा है. बदमाश की पहचान के लिए उसकी फोटो नहीं है. ऐसे में अगर आसपास के राज्यों की पुलिस बदमाश की पहचान करना चाहे, तो नहीं कर सकती है. ऐसे में कोई भी बदमाश नाम बदलकर किसी भी जगह आसानी से रह सकता है.

5 लाख तक का इनाम

पांच लाख रुपए इनाम का एक बदमाश, एक लाख रुपए इनाम का एक, 60 हजार रुपए इनाम का एक, 50 हजार रुपए इनाम के 4 और 25 हजार रुपए का इनाम के 10 बदमाश हैं. 100 रुपए तक का इनाम बदमाश पर घोषित है.

Alwar news, अलवर पुलिस, बदमाश, अपराधी
पुलिस के पास नहीं है बदमाशों के फोटो
Last Updated : Jul 5, 2021, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.