अलवर: बदमाशों को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ाकर लाखों में पहुंचा दी, लेकिन इन्हें पकड़ने के लिए खुद की वेबसाइट पर फोटो लगाना ही भूल गए. इनाम की मोटी राशि रखने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
पुलिस ने राजस्थान में 1900 से ज्यादा बदमाश पर इनाम घोषित किया है. इनमें से ज्यादातर का वेबसाइट पर फोटो अपलोड नहीं किया गया है. लिहाजा बदमाशों की पहचान नहीं हो पाती है. आम आदमी भी पुलिस को कोई सूचना नहीं दे पाते हैं.
राजस्थान में 1918 अपराधियों में से मात्र 162 बदमाशों की फोटो ही वेबसाइट पर अपलोड की जा सकी है. पुलिस खूंखार अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस इनाम घोषित करती है. पूरे प्रदेश में 62 हजार 962 स्थाई वारंटी हैं. 1180 घोषित अपराधी हैं. 5162 ऐसे अपराधी हैं, जो फरार चल रहे हैं. पुलिस के पास सिर्फ इनका नाम-पता ही है.
अलवर जिले में स्थाई वारंटी 2948 हैं. घोषित अपराधी 43 हैं. जबकि 326 अपराधी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं. पूरे राजस्थान में 1918 बदमाश ऐसे हैं, जिन पर 100 रुपए से पांच लाख रुपए तक का इनाम घोषित है. इन्हें गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर बदमाशों की डिटेल डाल रखी है, लेकिन फोटो गायब है.
दूसरे राज्यों की पुलिस को नहीं मिल रही मदद
राजस्थान पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर केवल बदमाशों का नाम-पता डाल रखा है. बदमाश की पहचान के लिए उसकी फोटो नहीं है. ऐसे में अगर आसपास के राज्यों की पुलिस बदमाश की पहचान करना चाहे, तो नहीं कर सकती है. ऐसे में कोई भी बदमाश नाम बदलकर किसी भी जगह आसानी से रह सकता है.
5 लाख तक का इनाम
पांच लाख रुपए इनाम का एक बदमाश, एक लाख रुपए इनाम का एक, 60 हजार रुपए इनाम का एक, 50 हजार रुपए इनाम के 4 और 25 हजार रुपए का इनाम के 10 बदमाश हैं. 100 रुपए तक का इनाम बदमाश पर घोषित है.