बहरोड (अलवर): कस्बे के जागुवाश चौक पर गुरुवार रात को बदमाशों ने आपसी रंजिश का कहर होटल संचालक (Hotel Owner Beaten Up) पर बरपा दिया. इस हमले में होटल संचालक महिपाल बुरी तरह जख्मी हो गया. पीड़ित ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी है.
मैं तिहाड़ जेल से लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं, मुझे 1 करोड़ रुपए की जरूरत है...2 दिन का समय देता हूं
पुलिस के मुताबिक, बहरोड़ कस्बे के जागुवाश चौक की ये घटना है. गुरुवार रात 4 युवक एक होटल में खाना खाने गए. किसी बात पर उनमें कहा सुनी हुई और उनमें से एक युवक बाहर चला गया. थोड़ी देर बाद होटल मालिक के पीछे से दो लोगों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया (Hotel Owner Attacked By Miscreants). अचानक और ताबड़तोड़ हुए हमले से महिपाल खुद को बचा नहीं पाए और बुरी तरह से जख्मी हो गए.
बदमाशों का पीछा भी किया गया लेकिन वो हाईवे होने के कारण फरार हो गए. जख्मी महिपाल ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज (Report Registered) करा दिया है. इनमें से एक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखी गई है. उसका नाम कुलदीप है. पूरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे (CCTV Footage) में कैद हो गई है. पुलिस इसी आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.हमले की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है.