अलवर. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व अन्य हिंदू संगठनों ने बजरंग दल के प्रांत संयोजक प्रेम राजावत के नेतृत्व में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने जिले में बढ़ रही असामाजिक गतिविधियों एवं अपराध रोकने जैसी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने से पूर्व अशोका टाकीज पर सभा का आयोजन हुआ. प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता की भीड़ को देखते हुए पुलिस जाब्ता तैनात रहा. जिसमें संगठनों के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जिले में बढ़ते अपराधों व असामाजिक गतिविधियों के प्रति रोष प्रकट किया.
पढे़ं: कोटा पुलिस ने 57 लाख रुपए की कीमत के 571 मोबाइल किए रिकवर
बजरंग दल के प्रांत संयोजक प्रेम सिंह राजावत ने कहा कि यह राज्य सरकार और प्रशासन अलवर के मेवात में हिंदू समाज पर हो रहे हमलो पर तुरंत प्रभाव से अंकुश लगाए. अन्यथा हिंदू युवा चुप नहीं बैठेगा और न्याय के लिए सड़कों पर उतरेगा. सभा में प्रांत समन्वय मंच प्रमुख सुभाष अग्रवाल, जिला अध्यक्ष दिलीप मोदी व गौ रक्षा प्रमुख राम दयाल सिंह, बजरंग दल के जिला सह संयोजक संजय पंडित सामाजिक समस्त मंच के केसु रामभगत ने भी अपने विचार रखे.
ज्ञापन में नाबालिक लड़की के बलात्कार के आरोपी को पुलिस द्वारा अभी तक गिरफ्तार नहीं करने और परिवार पर राजी नामे का दबाव बनाने के प्रति आक्रोश जताया. साथ ही किशनगढ़ के घासोली गांव के नंद किशोर गुप्ता पर हुए हमले के आरोपी सरेआम घूम रहे और गवाहों को धमका रहे. प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. वन विभाग द्वारा करणी माता व चक्रधारी हनुमान जी मंदिर पर दर्शन करने जाते समय श्रद्धालुओं को रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है और जिस योजना पूर्वक कर (टैक्स) लगाकर श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए भेजना यह और भी अनैतिक है. इसे तुरंत प्रभाव से हटाया जाए. ऐसी पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है और उन्होंने ऐसे प्रकरणों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.