अलवर. जिले के मालाखेड़ा क्षेत्र में सोमवार को दोपहर बाद करीब 25 से 30 किलोमीटर की गति से धूल भरी आंधी चली और उसके बाद बारिश हुई. जिससे किसानों की खड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ है. बारिश से हुए नुकसान को लेकर किसान चिंतित हैं.
पढ़ें-जैसलमेर में 24 घंटों में दूसरी बार तूफान ने दी दस्तक, देर रात तूफानी बारिश के साथ गिरे ओले
अलवर जिले में इस समय गेहूं और सरसों की कटाई का काम चल रहा है. सरसों के दाम किसानों को बेहतर मिल रहे हैं. ऐसे में किसान सरसों की कटाई करके मंडी में बेचने के लिए पहुंच रहे हैं. साथ ही गेहूं की कटाई का काम भी किसान ने शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी गेहूं की आवक कम है, लेकिन इस बार गेहूं की फसल बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है.
मौसम में हो रहे बदलाव के चलते किसान को खासा नुकसान पहुंच रहा है क्योंकि बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा के कारण तैयार फसल गिर गई है. ऐसे में गेहूं काला पड़ गया है और उसमें नमी गई है. साथ ही सरसों की फसल को भी नुकसान पहुंच रहा है. कुछ क्षेत्र में चने की फसल भी तैयार हो चुकी है. ऐसे में अलवर का किसान खासा परेशान हैं.
सोमवार को अलवर के नारायणपुर और थानागाजी के आसपास क्षेत्र में चने के आकार के ओले गिरे. जिससे फसल को खासा नुकसान पहुंचा. इसी तरह से मालाखेड़ा और राजगढ़ के आसपास क्षेत्र में तेज हवा और बारिश के कारण फसल को नुकसान हुआ. धूल भरी हवा और बारिश के कारण भिवाड़ी, तिजारा, बहरोड़ सहित आसपास क्षेत्र में भी फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों तक इस तरह के हालात रहने की संभावना है. लगातार पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव होगा. बीते कुछ दिनों से लगातार भीषण गर्मी पड़ रही थी. दिन के समय तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी, ऐसे में गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन मौसम में हो रहे बदलाव किसान के लिए परेशानी लेकर आया है.