अलवर. जिले में बीते दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से लोग परेशान थे. ऐसे में शनिवार को अचानक मौसम में बदलाव हुआ और रात को बारिश हुई. जिसके बाद रविवार को दिनभर बादल छाए रहे और रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा. दो बार तेज बारिश हुई, इसके अलावा जिले के विभिन्न हिस्सों में ओलावृष्टि और तेज बारिश की सूचना मिली.
बता दें, कि बारिश के बाद तापमान में गिरावट हुई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. बारिश के बाद मौसम सुहाना हुआ. लॉकडाउन में रोक के बाद भी अलवर के सभी पर्यटन स्थलों पर लोगों की खासी भीड़ दिखाई दी. मौसम विभाग की मानें तो आगामी कुछ दिनों तक बारिश का दौर चल सकता है. साथ ही जिले के विभिन्न हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी सूचना मिली है.
पढ़ेंः राजस्थान में बदला मौसम, 3 दिन में चूरू के तापमान में 14 डिग्री की गिरावट
वहीं, बारिश के दौरान अलवर में प्रशासन की पोल खोलती हुई दिखाई दी. थोड़ी देर की बारिश में शहर के सभी नाले ओवरफ्लो हो गए और सड़कों पर चारों तरफ कचरा दिखाई दिया. इसके साथ ही लोगों को आने-जाने में खासी परेशानी हुई. शहर के बिजली घर का चौराहा, गायत्री मंदिर रोड, भगत सिंह सर्किल, एसएमडी सर्किल, अशोका टॉकीज, बस स्टैंड मार्ग, काली मोरी क्षेत्र सहित विभिन्न सड़क मार्गों पर पानी जमा हो गया, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हुई. वहीं, पानी निकलने के बाद सड़कों पर चारों तरफ कचरा दिखाई देने लगा. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बारिश के पानी जमा होने के बाद मौसमी बीमारियों का प्रभाव नजर आ सकता है.