ETV Bharat / city

मुंबई नशे का गढ़ बन गई है, बॉलीवुड में हो रही है पाकिस्तान की एजेंटगिरी: ज्ञानदेव आहूजा - ज्ञानदेव आहूजा का ड्रग्स पर बयान

राजस्थान भाजपा के उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने विवादित बयान देते हुए कहा कि मुंबई नशे का गढ़ बन गई है. पिछले कई सालों से ना तो बॉलीवुड में कोई धार्मिक फिल्म बनी है ना ही गीत. अब वहां सिर्फ पाकिस्तान की एजेंटगिरी हो रही है. आहूजा ने गहलोत सरकार को भी कई मुद्दों पर घेरा.

gyandev ahuja comment on mumbai, gyandev ahuja
ज्ञानदेव आहूजा ने कहा मुंबई बन गई है ड्रग्स का गढ़
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 2:02 AM IST

अलवर. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुंबई नशे का गढ़ बन गई है. बॉलीवुड में पाकिस्तान की एजेंट गिरी हो रही है, पिछले 20 सालों में कोई धार्मिक फिल्म या गीत नहीं बना है. हाल ही में बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर मुद्दा गर्माया हुआ है. संसद में भाजपा सांसद रवि किशन ने बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर को लेकर सवाल उठाए थे.

आहूजा ने कहा पिछले कई सालों से बॉलीवुड में धार्मिक फिल्म नहीं बनी है

गहलोत सरकार का विरोध

ज्ञानदेव आहूजा ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते लोग अपने घरों में बंद हैं. इसीलिए प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा नहीं खोला गया है. लेकिन जल्द ही सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन चलेगा. क्योंकि लगातार कांग्रेस की तरफ से मनमानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बेरोजगारी, जीडीपी जैसे मुद्दे उठाते हैं. लेकिन यह देश इन मुद्दों पर खड़ा नहीं हुआ है. इस देश में भगवान महावीर ने त्याग किया, इसलिए आज उनका नाम पूरे देश में लिया जाता है. इसी तरह से भगवान राम ने वनवास काटा इसलिए उनकी विशेष पहचान है. इस देश में महापुरुषों ने त्याग किया है. यहां कबीर, सूरदास, मीराबाई, भगवान बुध ने त्याग किया है.

पढ़ें: प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तहसीलों में मीट की दुकानें खुलवाकर हजारों बकरों और मुर्गों की हत्या करवा रहे हैं. उन्होंने गहलोत पर स्वार्थ की रोटी सेकने का आरोप लगाया. उन्होंने सरकार पर पक्षपात का भी आरोप लगाया. साथ ही कहा कि अगर सरकार अपने निर्णय वापस नहीं लेती है तो उसके खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन किया जाएगा.

अलवर. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुंबई नशे का गढ़ बन गई है. बॉलीवुड में पाकिस्तान की एजेंट गिरी हो रही है, पिछले 20 सालों में कोई धार्मिक फिल्म या गीत नहीं बना है. हाल ही में बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर मुद्दा गर्माया हुआ है. संसद में भाजपा सांसद रवि किशन ने बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर को लेकर सवाल उठाए थे.

आहूजा ने कहा पिछले कई सालों से बॉलीवुड में धार्मिक फिल्म नहीं बनी है

गहलोत सरकार का विरोध

ज्ञानदेव आहूजा ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते लोग अपने घरों में बंद हैं. इसीलिए प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा नहीं खोला गया है. लेकिन जल्द ही सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन चलेगा. क्योंकि लगातार कांग्रेस की तरफ से मनमानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बेरोजगारी, जीडीपी जैसे मुद्दे उठाते हैं. लेकिन यह देश इन मुद्दों पर खड़ा नहीं हुआ है. इस देश में भगवान महावीर ने त्याग किया, इसलिए आज उनका नाम पूरे देश में लिया जाता है. इसी तरह से भगवान राम ने वनवास काटा इसलिए उनकी विशेष पहचान है. इस देश में महापुरुषों ने त्याग किया है. यहां कबीर, सूरदास, मीराबाई, भगवान बुध ने त्याग किया है.

पढ़ें: प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तहसीलों में मीट की दुकानें खुलवाकर हजारों बकरों और मुर्गों की हत्या करवा रहे हैं. उन्होंने गहलोत पर स्वार्थ की रोटी सेकने का आरोप लगाया. उन्होंने सरकार पर पक्षपात का भी आरोप लगाया. साथ ही कहा कि अगर सरकार अपने निर्णय वापस नहीं लेती है तो उसके खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.