अलवर. गुर्जर आंदोलन को देखते हुए जिला पुलिस लगातार मुस्तैदी से काम कर रही है. इसके लिए जो भी गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र हैं वहां पुलिस की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. समाज के प्रमुख लोगों से लगातार संपर्क कर रहे हैं. साथ ही उन लोगों से कानूनी दायरे में रहकर ही अपना विरोध प्रदर्शन करने का आग्रह किया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि जितने भी गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र हैं उन पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है. साथ ही पेट्रोलिंग भी की जा रही है. गुर्जर नेताओं से जो भी बातचीत हुई है उसके अनुसार उग्र आंदोलन की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने उनसे आग्रह किया है कि संवैधानिक दायरे में अपने अधिकार के लिए यदि आंदोलन भी करेंगे तो पुलिस को कोई आपत्ति नहीं है.
पढ़ें- शावकों के साथ बस्ती में पहुंची बाघिन...गांव में दहशत का माहौल
यदि वो कानून से बाहर जाकर उग्र प्रदर्शन या आंदोलन करते हैं तो पुलिस को मजबूरन उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार इस मामले में निगरानी बनाए हुए हैं और गुर्जर नेताओं से संपर्क भी कर रही है.