अलवर. जिले के भिवाड़ी में थानागाजी में 16 तारीख को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी. उससे पहले गुरुवार शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार थम चुका है. जहां प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया. बता दें कि चुनाव परिणाम 19 नवंबर को आएंगे.
चुनाव के दौरान मतदाता को किन बातों का ध्यान रखना है. निर्वाचन विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से यह गाइडलाइन जारी की गई है. अलवर नगर परिषद चुनाव में कुल 214 बूथ बनाए गए हैं. इन पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया होगी. प्रत्येक बूथ पर बीएलओ और जानकारी देने के लिए कर्मचारियों को बैठाया गया है.
जानकारी के अनुसार एक मतदान केंद्र पर 3 बूथ बनाए गए हैं. इस बार मतदाताओं को पर्ची नहीं देनी होगी. मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर प्रत्याशियों के समर्थक बूथ लगा सकेंगे. मतदान के लिए 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए भारी पुलिस बल लगाया गया है. तो वहीं मतदान केंद्र पर बुजुर्ग भी निशक्त जनों के लिए अलग से सुविधा होगी. विकलांगों को ले जाने के लिए रैम्प बनाए गए हैं, तो वहीं जिले की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है.
मतदाता को अपने साथ एक आईडी प्रूफ ले कर जाना होगा, प्रत्येक मतदान केंद्र पर पीने के पानी में शौचालय की व्यवस्था होगी. तो वहीं प्रशासन की तरफ से सभी मतदान केंद्रों पर सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं. मतदान के बाद 19 नवंबर को मतगणना होगी 26 नवंबर को सभापति व 27 नवंबर को उपसभापति का चुनाव होगा. इस पूरी प्रक्रिया के लिए प्रशासन व पुलिस की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं.