अलवर. शहर में इन-दिनों चोरी की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ती जा रहीं हैं. जिससे शहरवासी खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. अलवर रेलवे लाइन से दो हिस्सों में बंटा हुआ है. रेलवे लाइन शहर के बीचो-बीच होकर गुजरती है. रेलवे लाइन के एक तरफ शहर का पुराना हिस्सा आता है और दूसरी तरफ शहर का नया हिस्सा. इस क्षेत्र में शिवाजी पार्क थाना, एनईबी पुलिस थाना, एमआईए थाना, सदर थाना क्षेत्र शामिल है.
पटरी पार इलाके में कोरोना काल के दौरान चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ा है. लेकिन पुलिस उदासीन बनी हुई है. इससे बदमाशों की सक्रियता बढ़ रही है. शहर में बाइक चोरी और मकानों से नकदी, जेवरात चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है. यही नहीं लूट और छिनैती की घटनाएं भी बढ़ गईं हैं. लोगों का कहना है कि कोरोना काल के दौरान पटरी पार इलाके में चोरी की वारदात लगातार बढ़ी हैं.
एनईबी थाना इलाके में 15 अगस्त से 30 सितंबर तक चोरी की करीब 30 वारदात हुईं. इसमें 24 मामले बाइक चोरी के दर्ज हैं. इसी तरह से शिवाजी पार्क और सदर थाना क्षेत्र में भी चोरी की घटनाओं की लिस्ट लंबी है. सितंबर माह में रणजीत नगर में एक व्यक्ति के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर दिनदहाड़े 8 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए. ट्रांसपोर्ट नगर प्रीत विहार में सूने मकान का ताला तोड़ा एनईबी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 6 में एक मकान का गेट खोल कर बदमाश ले गए. इसके अलावा घरेलू सामान के चोरी होने की शिकायत मिली.
25 अगस्त को लोहा मंडी में कुछ बदमाश कार और बाइक में सवार होकर आए और दुकानदार गिरीश गर्ग से मारपीट करके 24 हजार रुपए और मोबाइल फोन लूटकर भाग गए. 1 सितंबर को मूर्ति कॉलोनी से बृज मोहन भाटी के घर पर आकर उनके साले से मारपीट की और उसके बाद जेवरात के साथ 10 हजार लेकर फरार हो गए. 25 अगस्त को विजय नगर निवासी मुकुट बढ़ाया की मां के गले से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली. वहीं लगातार पुलिस की तरफ से बदमाशों को जल्द पकड़ने का दावा किया जा रहा है.
संदिग्ध बदमाशों को चिन्हित करने के लिए विशेष टीम पुलिस की तरफ से गठित की गई हैं. बदमाशों को पकड़ने के लिए तकनीकी संस्थाओं का सहयोग भी लिया जा रहा है. लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है. हालांकि पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनसे चोरी की 11 बाइक बरामद की थी.
मंडी क्षेत्र में है बाइक गिरोह सक्रिय
अग्रसेन सर्किल स्थित सब्जी मंडी क्षेत्र बाइक चोरी के लिए बदनाम हो चुका है. क्योंकि यहां बाइक चोर सक्रिय है. कोरोना काल में सब्जी मंडी इलाके में सबसे अधिक बाइक चोरी की वारदात हुई. डेढ़ माह में एक दर्जन से अधिक बाइक चोरी की घटनाएं हुई.
सीसीटीवी कैमरा से नहीं मिल रही मदद
शहर के पटरी पार क्षेत्र में अधिकांश मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. फिर भी बदमाश चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस को इन सीसीटीवी कैमरे से मदद नहीं मिल रही है. इसलिए लगातार चोर में बदमाश घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
पढ़ेंः EXCLUSIVE : राजस्थान में बढ़ते अपराधों के कारण प्रदेश शर्मसार है : दीया कुमारी
हाईवे से जुड़ा हुआ है क्षेत्र
पटरी पार का क्षेत्र दिल्ली जयपुर से मथुरा हाईवे से जुड़ा हुआ है. ऐसे में इस क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम देने के बाद चोर बदमाश आसानी से फरार हो जाते हैं. इस क्षेत्र में कच्ची बस्तियों की संख्या भी ज्यादा है, इसलिए घनी आबादी क्षेत्र होने के कारण यहां भीड़ भाड़ भी रहती है. ऐसे में घटना को अंजाम देना आसान होता है.