ETV Bharat / city

सरकार ने खाद्य सुरक्षा के नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब पूरे महीने मिलेगा राशन

अलवर सहित प्रदेश भर में मिल रही राशन में विभिन्न तरह की गड़बड़ियों और शिकायतों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने खाद्य सुरक्षा के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. प्रदेश भर में अब पूरे माह राशन की दुकान खुलेगी और उन पर राशन मिलेगा. इसके अलावा बुजुर्गों को जिन नियमों के तहत राशन में छूट व अन्य सुविधाएं मिलती थीं, उनमें भी सरकार की तरफ से बदलाव किया गया है.

खाद्य सुरक्षा के नियमों में बदलाव, change in food security rules
खाद्य सुरक्षा नियम बदले
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 9:55 PM IST

अलवर. जिले में शनिवार को खाद्य मंत्री रमेश चंद्र मीणा पहुंचे थे. जिन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से खाद्य सुरक्षा के नियमों में किए गए बदलावों के बारे में बताया. प्रदेश भर में अब पूरे माह राशन की दुकान खुलेगी और उन पर राशन मिलेगा. इसके अलावा बुजुर्गों को जिन नियमों के तहत राशन में छूट व अन्य सुविधाएं मिलती थीं, उनमें भी सरकार की तरफ से बदलाव किया गया है.

वहीं प्रदेश सरकार के मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने कहा, प्रदेश में वन प्लस वन की स्कीम चल रही थी. इस स्कीम के तहत अगर कोई खाद्य सुरक्षा का व्यक्ति एक माह राशन नहीं लेता है, तो वह अगले माह राशन ले सकता है. इसमें दुकानदार कई तरह की गड़बड़ी कर रहे थे. जिसको देखते हुए प्रदेश भर में इस स्कीम को बंद कर दिया गया है. अब प्रदेश भर में पूरे माह राशन मिलेगा.

सरकार ने खाद्य सुरक्षा के नियमों में किया बड़ा बदलाव

बता दें कि 1 तारीख से 15 तारीख तक राशन की दुकान पूरे समय खुलेगी. जबकि 16 से 30 तारीख तक केवल 3 घंटे राशन की दुकान खुलेगी. इन दुकानों से किसी भी समय उपभोक्ता राशन ले सकता है. इसके अलावा जिन बुजुर्गों के फिंगर प्रिंट नहीं लिए जा सकते हैं. उनके लिए अलग से प्रदेश सरकार की तरफ से नियम बनाए गए हैं. जिसके तहत अब केवल एसडीएम और डीएसओ को यह पावर दी गई है. जिसको भी बायोमेट्रिक मशीन में कोई परेशानी है, उसे एसडीएम और डीएसओ अपने हिसाब से वेरीफाई कर सकते हैं.

पढ़ें: उन्नाव मामले की पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी

साथ ही मंत्री ने कहा कि हरियाणा और राजस्थान में इंटर स्टेट सेवाएं भी लोगों को दी जा रही थीं. इन सभी योजनाओं को अब बंद कर दिया गया है. दरअसल इन सेवाओं में कई तरह की गड़बड़ियों की सूचना मिल रही थी. दुकान संचालक ग्राहक से दो-तीन माह का अंगूठा लगाकर 1 माह का राशन देता था. इसके अलावा बुजुर्ग को वेरीफाई करने की प्रक्रिया में भी कई तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी. अब इस बदलाव से लोगों को राहत मिलेगी और गड़बड़ियों की शिकायतों में कमी आएगी.

अलवर. जिले में शनिवार को खाद्य मंत्री रमेश चंद्र मीणा पहुंचे थे. जिन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से खाद्य सुरक्षा के नियमों में किए गए बदलावों के बारे में बताया. प्रदेश भर में अब पूरे माह राशन की दुकान खुलेगी और उन पर राशन मिलेगा. इसके अलावा बुजुर्गों को जिन नियमों के तहत राशन में छूट व अन्य सुविधाएं मिलती थीं, उनमें भी सरकार की तरफ से बदलाव किया गया है.

वहीं प्रदेश सरकार के मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने कहा, प्रदेश में वन प्लस वन की स्कीम चल रही थी. इस स्कीम के तहत अगर कोई खाद्य सुरक्षा का व्यक्ति एक माह राशन नहीं लेता है, तो वह अगले माह राशन ले सकता है. इसमें दुकानदार कई तरह की गड़बड़ी कर रहे थे. जिसको देखते हुए प्रदेश भर में इस स्कीम को बंद कर दिया गया है. अब प्रदेश भर में पूरे माह राशन मिलेगा.

सरकार ने खाद्य सुरक्षा के नियमों में किया बड़ा बदलाव

बता दें कि 1 तारीख से 15 तारीख तक राशन की दुकान पूरे समय खुलेगी. जबकि 16 से 30 तारीख तक केवल 3 घंटे राशन की दुकान खुलेगी. इन दुकानों से किसी भी समय उपभोक्ता राशन ले सकता है. इसके अलावा जिन बुजुर्गों के फिंगर प्रिंट नहीं लिए जा सकते हैं. उनके लिए अलग से प्रदेश सरकार की तरफ से नियम बनाए गए हैं. जिसके तहत अब केवल एसडीएम और डीएसओ को यह पावर दी गई है. जिसको भी बायोमेट्रिक मशीन में कोई परेशानी है, उसे एसडीएम और डीएसओ अपने हिसाब से वेरीफाई कर सकते हैं.

पढ़ें: उन्नाव मामले की पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी

साथ ही मंत्री ने कहा कि हरियाणा और राजस्थान में इंटर स्टेट सेवाएं भी लोगों को दी जा रही थीं. इन सभी योजनाओं को अब बंद कर दिया गया है. दरअसल इन सेवाओं में कई तरह की गड़बड़ियों की सूचना मिल रही थी. दुकान संचालक ग्राहक से दो-तीन माह का अंगूठा लगाकर 1 माह का राशन देता था. इसके अलावा बुजुर्ग को वेरीफाई करने की प्रक्रिया में भी कई तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी. अब इस बदलाव से लोगों को राहत मिलेगी और गड़बड़ियों की शिकायतों में कमी आएगी.

Intro:अलवर
अलवर सहित प्रदेश भर में मिल रही राशन में विभिन्न तरह की गड़बड़ियों व शिकायतों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने खाद्य सुरक्षा के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। प्रदेश भर में अब पूरे महा राशन की दुकान खुलेगा व उन पर राशन मिलेगा। इसके अलावा बुजुर्गों को जिन नियमों के तहत राशन में छूट व अन्य सुविधाएं मिलती थी। उनमें भी सरकार की तरफ से बदलाव किया गया है।


Body:अलवर पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने कहा प्रदेश में वन प्लस वन की स्कीम चल रही है। इस स्कीम के तहत अगर कोई खाद्य सुरक्षा का व्यक्ति एक महा राशन नहीं लेता है। तो वह अगले महा राशन ले सकता है। इसमें दुकानदार कई तरह की गड़बड़ी कर रहे थे। लोगों को पूरा राशन नहीं मिलता था। तो वहीं इसके अलावा कई तरह की शिकायतें मिलती थी। इन को देखते हुए प्रदेश भर में इस स्कीम को बंद कर दिया है। अब प्रदेश भर में पूरे माह राशन मिलेगा। 1 तारीख से 15 तारीख तक राशन की दुकान पूरे समय खुलेगी जबकि 16 से 30 तारीख तक केवल 3 घंटे राशन की दुकान खुलेगी। इन दुकानों से किसी भी समय उपभोक्ता राशन ले सकता है। इसके अलावा जिन बुजुर्गों की हाथ की रेखाएं समाप्त हो गई है। उनके लिए अलग से प्रदेश सरकार की तरफ से नियम बनाए हुए हैं। पांच लोगों की एक समिति उसको वेरीफाई करती है व उसको राशन दिया जाता है। लेकिन उसमें भी बाईपास करके कई तरह की गड़बड़ियां सामने आ रही थी। इसलिए उस नियम को भी समाप्त कर दिया है। अब केवल एसडीएम व डीएसओ को यह पावर दी गई है। जिसको बायोमेट्रिक मशीन में कोई परेशानी है। तो एसडीएम व डीएसओ अपने हिसाब से वेरीफाई कर सकता है।


Conclusion:मंत्री ने कहा कि हरियाणा व राजस्थान में इंटर स्टेट सेवाएं भी लोगों को दी जा रही थी। इन सभी योजनाओं को अब बंद कर दिया गया है। दरअसल इन सेवाओं में कई तरह की गड़बड़ियों की सूचना मिल रही थी। राशन की दुकान संचालक ग्राहक से दो-तीन माह का अंगूठा लगाकर 1 माह का राशन देता था। इसके अलावा जिन लोगों को बुजुर्ग को वेरीफाई करने के लिए रखा हुआ था। उस प्रक्रिया में भी कई तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी। इस बदलाव से लोगों को राहत मिलेगी व गड़बड़ियों की शिकायतों में कमी आएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.