ETV Bharat / city

गहलोत सरकार ने शिक्षा का स्तर सुधारा है, रिक्त पदों को भी भरा जा रहा : डोटासरा - education system in rajasthan

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान शिक्षा के स्तर में 14वें स्थान पर था, लेकिन गहलोत सरकार ने राजस्थान को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित विभिन्न राज्यों के शिक्षा विभाग के अधिकारी राजस्थान में हो रहे बदलाव को देखने के लिए आ रहे हैं. साथ ही प्रदेश सरकार ने रिक्त पड़े पदों को भी भरने का काम किया.

pcc chief govind singh dotasara
गहलोत सरकार ने शिक्षा का स्तर सुधारा है
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 7:40 AM IST

अलवर. प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा रविवार को थानागाजी कस्बे में एक विद्यालय के भवन लोकार्पण व ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए अलवर पहुंचे. जहां डोटासरा ने कहा कि किसान कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन गूंगी-बहरी सरकार नहीं सुन रही. केंद्र सरकार को अगले चुनावों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग की उपलब्धियां गिनाई.

गहलोत सरकार ने शिक्षा का स्तर सुधारा है...

डोटासरा ने कहा कि सरकार ने पहले प्रत्येक जिले में, फिर 167 ब्लॉक में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले. उन्होंने कहा कि राजस्थान क्वालिटी एजुकेशन में 14वें स्थान पर था. शिक्षकों की मेहनत से अब राजस्थान दूसरे स्थान पर है. देश में पहली बार कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के बस्ते का बोझ घटाने का काम किया है. सरकारी स्कूलों में वार्षिकोत्सव, अल्पसंख्यक भाषा शुरू करने आदि का भी जिक्र किया. डोटासरा ने कहा कि थानागाजी को बिना मांगे वो सब कुछ दिया है, जो यहां की जनता की जरूरत थी.

पढ़ें : केंद्रीय नेतृत्व करेगा मुख्यमंत्री का फैसला, अभी नहीं है कोई निर्धारित : अरुण चतुर्वेदी

पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार ने भाजपा के समय शिक्षकों की कोर्ट में लंबित भर्तियों को पूरा किया. सेकंड ग्रेड की 9 हजार की भर्ती, पीटीआई लगा दिए. पुस्तकालयाध्यक्ष की नियुक्ति होगी, पांच हजार व्याख्याताओं की भर्ती कर दी है. इसके आलावा रीट की 31 हजार की भर्ती निकाली है. पीसीसी चीफ के थानागाजी आगमन पर कस्बे में कीरो की ढाणी, नाथूसर मोड़ पर अनेकों युवाओं, कार्यकर्ताओ ने सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे भी लगाए. हालांकि, सम्बोधन के दौरान उन्होंने पार्टी में एकजुटता की बात कही. उन्होंने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि उनका सम्मान भी होगा और विकास भी होगा.

श्रम मंत्री ने केंद्र सरकार विदेश के प्रधानमंत्री पर बोला हमला...

श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने संबोधित करते हुए कहा कि विगत 2 सालों में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर बदलाव हुआ है व सरकार की ओर से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर कॉलेज स्तर तक की शिक्षा निशुल्क कर दी गई है. उन्होंने कहा कि 2 करोड़ रोजगार देने का वादा कर सरकार बनाने वाली मोदी सरकार रोजगार छीनने का कार्य कर रही है. जूली ने कृषि कानूनों पर भी सरकार को घेरा. स्थानीय विधायक कांतिप्रसाद मीना ने समरा हमीरपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करवाने व सीलीबावडी में स्वास्थ्य केंद्र को पीएचसी में क्रमोन्नत करवाने की मांग की. इसके आलावा नगर पालिका थानागाजी क्षेत्र में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए करीब 21 करोड़ की पेयजल योजना को स्वीकृति प्रदान करवाने की मांग रखी गई.

प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया...

कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया. विद्यालय निदेशक चन्द्र शेखर सैनी व चेयरमेन नरेंद्र महलावत ने विद्यालय परिवार की और से सभी अतिथियों का माला, साफा व चांदी का मुकुट पहना स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया. उसके उपरांत ब्लॉक के सभी राजकीय विधालयो के शिक्षको व सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचो एवं नगर पालिका पार्षदों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक कांति प्रसाद मीणा ने की वही मंच संचालन समाज सेवी उपेन्द्र रावल ने किया.

अलवर. प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा रविवार को थानागाजी कस्बे में एक विद्यालय के भवन लोकार्पण व ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए अलवर पहुंचे. जहां डोटासरा ने कहा कि किसान कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन गूंगी-बहरी सरकार नहीं सुन रही. केंद्र सरकार को अगले चुनावों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग की उपलब्धियां गिनाई.

गहलोत सरकार ने शिक्षा का स्तर सुधारा है...

डोटासरा ने कहा कि सरकार ने पहले प्रत्येक जिले में, फिर 167 ब्लॉक में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले. उन्होंने कहा कि राजस्थान क्वालिटी एजुकेशन में 14वें स्थान पर था. शिक्षकों की मेहनत से अब राजस्थान दूसरे स्थान पर है. देश में पहली बार कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के बस्ते का बोझ घटाने का काम किया है. सरकारी स्कूलों में वार्षिकोत्सव, अल्पसंख्यक भाषा शुरू करने आदि का भी जिक्र किया. डोटासरा ने कहा कि थानागाजी को बिना मांगे वो सब कुछ दिया है, जो यहां की जनता की जरूरत थी.

पढ़ें : केंद्रीय नेतृत्व करेगा मुख्यमंत्री का फैसला, अभी नहीं है कोई निर्धारित : अरुण चतुर्वेदी

पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार ने भाजपा के समय शिक्षकों की कोर्ट में लंबित भर्तियों को पूरा किया. सेकंड ग्रेड की 9 हजार की भर्ती, पीटीआई लगा दिए. पुस्तकालयाध्यक्ष की नियुक्ति होगी, पांच हजार व्याख्याताओं की भर्ती कर दी है. इसके आलावा रीट की 31 हजार की भर्ती निकाली है. पीसीसी चीफ के थानागाजी आगमन पर कस्बे में कीरो की ढाणी, नाथूसर मोड़ पर अनेकों युवाओं, कार्यकर्ताओ ने सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे भी लगाए. हालांकि, सम्बोधन के दौरान उन्होंने पार्टी में एकजुटता की बात कही. उन्होंने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि उनका सम्मान भी होगा और विकास भी होगा.

श्रम मंत्री ने केंद्र सरकार विदेश के प्रधानमंत्री पर बोला हमला...

श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने संबोधित करते हुए कहा कि विगत 2 सालों में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर बदलाव हुआ है व सरकार की ओर से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर कॉलेज स्तर तक की शिक्षा निशुल्क कर दी गई है. उन्होंने कहा कि 2 करोड़ रोजगार देने का वादा कर सरकार बनाने वाली मोदी सरकार रोजगार छीनने का कार्य कर रही है. जूली ने कृषि कानूनों पर भी सरकार को घेरा. स्थानीय विधायक कांतिप्रसाद मीना ने समरा हमीरपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करवाने व सीलीबावडी में स्वास्थ्य केंद्र को पीएचसी में क्रमोन्नत करवाने की मांग की. इसके आलावा नगर पालिका थानागाजी क्षेत्र में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए करीब 21 करोड़ की पेयजल योजना को स्वीकृति प्रदान करवाने की मांग रखी गई.

प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया...

कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया. विद्यालय निदेशक चन्द्र शेखर सैनी व चेयरमेन नरेंद्र महलावत ने विद्यालय परिवार की और से सभी अतिथियों का माला, साफा व चांदी का मुकुट पहना स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया. उसके उपरांत ब्लॉक के सभी राजकीय विधालयो के शिक्षको व सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचो एवं नगर पालिका पार्षदों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक कांति प्रसाद मीणा ने की वही मंच संचालन समाज सेवी उपेन्द्र रावल ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.