अलवर. प्रदेश के मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत प्रथम चरण में अलवर सहित प्रदेश के 6 जिलों के गजेटियर का प्रकाशन होगा. अलवर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर उत्तरी शेखावत ने सभी सरकारी अधिकारियों को इसके निर्देश दे दिए हैं.
निर्देशों में कहा गया है कि गजेटियर प्रकाशन के लिए सभी सरकारी विभाग अपने विभाग के ढांचे के विवरण विभाग की भूमिका विभाग के महत्व उद्देश्य तथा विभाग की ओर से की जा रही गतिविधियों की सूचना विस्तार से भेजी जाए. इसके अलावा ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से नवीनतम सूचनाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि गजेटियर एक प्रमाणित दस्तावेज होता है, जिसका उपयोग विभिन्न संदर्भ के लिए भी किया जाता है. इसलिए भेजी गई सूचना का वास्तविक शुद्ध पुती रहित होना चाहिए.
जनशक्ति निदेशक जयपुर के सहायक निदेशक राजू लाल गुप्ता ने बताया कि एक पुस्तक में जिले की महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार गजट का प्रकाशन कर रही है. मुख्यमंत्री बजट घोषणा के प्रथम चरण में प्रदेश के 6 जिलों में गजट का प्रकाशन होगा. अलवर में 1968 में अंतिम बार का प्रकाशन हुआ था.
पढ़ेंः जालोरः 3 वर्षीय बच्ची के सर में फंसा एल्युमिनियम का बर्तन...बाल-बाल बची जान
इसके अलावा सभी सरकारी विभागों को सूचनाएं भेजने के फॉरवर्ड सहित विभिन्न जानकारियां दी गई है. वहीं एक बैठक में लेखकों, इतिहासकारों और साहित्यकारों से भी गजट ईयर के संबंध में सुझाव आमंत्रित किए गए हैं. इस बैठक में डॉ जीवन सिंह मानवी, डॉ छंगा राम मीणा, डॉ अनुराधा माथुर, डॉ फूल सिंह व हरिशंकर गोयल उपस्थित रहे.