अलवर. थानागाजी में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. 7 अगस्त को 5 लोगों ने एक 28 वर्षीय महिला का अपहरण किया और उसे बोलेरो गाड़ी से प्रतापगढ़ राेड की तरफ ले गए. रास्ते में इन लोगों ने महिला के साथ गैंगरेप किया.
पढ़ेंः #JeeneDo : बाप-बेटे पर नाबालिग रिश्तेदार के साथ यौन शोषण का आरोप, Pocso Act में मामला दर्ज
पीड़िता ने सोमवार को थानागाजी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. साथ ही पुलिस पीड़िता के न्यायालय में 164 के बयान दर्ज करवाने की तैयारी कर रही है.
पुलिस ने बताया कि एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वो 7 अगस्त की रात करीब 11 बजे घर के बाहर गई थी. उसी समय एक बोलेरो गाड़ी वहां आई. उसमें 5-6 लोग बैठे हुए थे. इन लोगों ने उसे पकड़ लिया और गाड़ी के अंदर जबरन बैठा लिया. इसके बाद आरोपी उसे प्रतापगढ़ रोड की तरफ ले गए. रास्ते में गाड़ी के अंदर ही बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया.
इसके बाद आरोपी उसे थानागाजी बस स्टैंड के पास सड़क पर पटक कर भाग गए. आरोपियों ने उसे धमकी भी दी कि यदि उसने इस घटना के बारे में किसी को भी बताया तो जान से मार देंगे. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पढ़ेंः BJP सरकार में तो महिलाओं को FIR कराने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता था- अशोक गहलोत
इस मामले में फिलहाल पांचों आरोपी फरार हैं. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. पीड़ित महिला के 4 बच्चे हैं. उसका पति मजदूरी करता है. सामने आई जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला और आरोपी आपस में रिश्तेदार भी हैं.