अलवर. गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर जिले के घर-घर में भगवान गणेश जी विराजमान हुए. लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ गणेश जी की स्थापना की. तो वहीं शहर के प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना हुई. लाल गेट गणेश जी के मंदिर में मेले जैसा माहौल देखने को मिला. जहां श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही तो वहीं गणेश चतुर्थी का मुख्य कार्यक्रम राजर्षि अभय समाज रंगमंच पर हुआ. देर शाम करीब 7 बजकर 30 मिनट बजे सैकड़ों दीपक से एक साथ भगवान गणेश की आरती की गई.
यह भी पढ़ें- जोधपुर में ईको फ्रेंडली गणेश जीप पर सवार होकर दे रहे यातायात नियमों की जानकारी
कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा, अलवर शहर विधायक संजय शर्मा, अलवर नगर परिषद सभापति अशोक खन्ना सहित हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए. जिसमें हजारों स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम देर रात तक चलते रहे. जिसमें दर्शकों की भी खासी भीड़ नजर आई. बता दें कि आसपास के क्षेत्र के लोग भी कार्यक्रम देखने के लिए अलवर पहुंचे.
यह भी पढ़ें- चंद्रयान में विराजे लालबाग के राजा, गणपति बप्पा मोरया की मची धूम
राजर्षि अभय समाज रंगमंच पर 19 साल से लगातार गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. 6 सितंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम और कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. उसके बाद गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा.