अलवर. जिले के रामगढ़ कस्बे में गांधीजी की 150 वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को जगह-जगह सफाई अभियान, पॉलिथीन मुक्त अभियान और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर न्यायालय परिसर में गांधी जयंती मनाई गई और मौजूद सभी लोगों को पॉलिथीन उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई.
पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत न्यायाधीश मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार मीणा के नेतृत्व में रैली निकाली गई. रैली तहसील परिसर से होते हुए मेन बाजार,सब्जी मंडी, गोविंदगढ़ मोड से बाईपास रोड होते हुए बस स्टैंड,गुरुद्वारे मोड से होते हुए वापस आई.
गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में रामगढ़ मजिस्ट्रेट के ने रामलीलामंच से बच्चों को फल वितरित किए. इसके साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में जीवनधारा ब्लड बैंक अलवर की तरफ से उपखंड स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. रक्तदान करने वाले युवाओं को संस्था की तरफ से प्रशस्ति पत्र भी दिए गए. इस अवसर पर रामगढ़ क्षेत्र के बैरावास स्थित आइटीबीपी ट्रनिंग सेन्टर के जवानों ने गांधी जयंती के अवसर पर सफाई अभियान चलाया. जिसके तहत ऊंटवाल,रामगढ़ तहसील परिसर थाने के सामने और राज्य के उच्च विद्यालय के बाहर से सफाई की गई. इसमें 100 से अधिक जवानों ने सफाई अभियान में सहयोग दिया.
इसके साथ ही राउमावि,छाया माध्यमिक स्कूल सहित सभी स्कूलों ने जगह-जगह स्कूली बच्चों की ओर से गली, नुक्कड़ और सार्वजनिक स्थानों की सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. इसके अलावा पंचायत भवन, स्वास्थ्य सेवा केंद्र सहित पूरे रामगढ़ ब्लॉक के सभी गाँवो और सरकारी भवनो में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई की गई.
वहीं, बहरोड़ में भी लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गाँधी जी की जयंती पर बुधवार को राजकीय महाविद्यालय बहरोड़ में स्वैच्छिक रत्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में एनएसएस और एनसीसी स्काउट के सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने ब्लड डोनेट किया. इस अवसर पर उन्होंने रक्त दान के साथ- साथ प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करने की सलाह दी. इस मौके पर उन्होंने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में भी छात्र छात्राओं को इससे अवगत कराया.
पढ़ें. पढ़ें: पायलट-गहलोत में खूब चले शब्दों के तीर, गहलोत के '10 मिनट' पर पायलट ने जो कहा...सब देखते रह गए
प्राचार्य डॉ विनय कुमार ने बताया कि गांधी जी की150 वीं जयंती पर ब्लड डोनेट के साथ साथ दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. जिसमें सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि गांधी जी की जयंती के अवसर पर कॉलेज के अंदर सफाई भी की गई है.
दूसरी ओर बहरोड़ उपखण्ड के नांगल खोड़िया गांव में गांधी जयंती पर राजकीय बालिका स्कूल की टीचर पिंकी शर्मा ने स्कूल की छात्राओं को प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करने और उससे होने वाली हानि के बारे में अवगत कराया. इसके साथ ही बच्चों ने कागज के बैग भी बनाने सीखे.