ETV Bharat / city

Sextortion in Mewat : बदल रहा ठगी का ट्रेंड, अब सेक्सटॉर्शन के नाम पर विदेश में बैठे लोगों को भी बना रहे निशाना

मेवात क्षेत्र ठगी के लिए देशभर में बदनाम है. सालों पहले मेवात क्षेत्र में नकली सोने की ईंटों के जरिए लोगों से टटलूबाजी की वारदात होती थी. उसके बाद एटीएम लूट और ऑनलाइन ठगी होने लगी. अब मेवात के लोग सेक्सटॉर्शन के नाम पर Sextortion in Mewat) देश व विदेश में बैठे लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. देशभर की पुलिस जांच की सुई अलवर आकर रुक जाती है. देखिए ये रिपोर्ट...

New Trend of Fraud
मेवात में बदल रहा ठगी का ट्रेंड
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 6:02 AM IST

अलवर. मेवात में सोने की ईट बेचना, बैंक खाते केवाईसी के नाम पर ठगी, पैसे जमा करने का मैसेज पर लिंक भेजना और बैंक कर्मचारी बनकर ओटीपी की मदद से ठगी का तरीका आम हुआ तो ठगों ने ओएलएक्स को अपनाया और उस पर गाड़ी बेचने के नाम पर लोगों को ठगने लगे. लेकिन अब यह तरीका भी पुराना हो गया है. ठग अब सोशल मीडिया के माध्यम से (Online Fraud in Mewat Area) लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं, जो उनके लिए काफी कारगर साबित हो रहा है. इसमें उनके पकड़े जाने के चांस भी कम रहते हैं. कुछ मामलों में ही पुलिस ठगों तक पहुंच पाती है. अन्य मामले ऐसे ही फाइल तक सिमट कर रह जाते हैं.

साइबर एक्सपर्ट के अनुसार ठग सोशल अकाउंट को हैक कर (Cheating Trend Changing in Mewat) उस अकाउंट से जुड़े हुए लोगों को बीमारी के नाम पर ऑनलाइन पैसे डालने के लिए कहते हैं. कई बार लोग परेशानी को देखते हुए पैसे डाल देते हैं. इन मामलों में कुछ समय बाद ठगी की जानकारी मिलती है. ठगों ने पुलिस के बड़े अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी, नेता व मंत्रियों के नाम के फर्जी अकाउंट बनाकर या उनके अकाउंट को हैक करके उसमें जुड़े हुए लोगों से पैसे मांगने के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं.

मेवात में बदल रहा ठगी का ट्रेंड, सुनिए पुलिस ने क्या कहा...

इसके अलावा मेवात में अभी ठगी के लिए सेक्सटॉर्शन नया तरीका New Trend of Fraud) इजाद किया गया है. इसमें ठग युवती के नाम की फर्जी आईडी बनाते हैं. इससे लोगों को फ्रेंड रिकवेस्ट भेजी जाती है, जिसे एक्सेप्ट करने के बाद लडकी द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से कॉल की जाती है और न्यूड वीडियो बनाई जाती है. वीडियो कॉल के दौरान उसका स्क्रीन वीडियो बना लिया जाता है. उसके बाद ठग वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने, परिवारजनों को भेजने व वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलते हैं. पैसे नहीं देने पर उसे बदनाम करने की धमकी दी जाती है. ठगों दौरा देश से बाहर अन्य देशों के लोगों को भी ठगने के मामले सामने आ चुके हैं.

हर महीने आती है तीन से चार राज्यों की पुलिस : पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि अलवर में हर महीन तीन से चार राज्यों की पुलिस (Crime in Alwar) जांच करने व ऑनलाइन की घटनाओं को अंजाम देने वाले ठगों को गिरफ्तार करने के लिए आती है. अलवर पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस का सहयोग करती है. ठगों को गिरफ्तार करके उनके हवाले किया जाता है. कई राज्यों के डीजीपी व आईजी की तरफ से अलवर पुलिस को सराहना पत्र भी दिया गया है.

पढ़ें : Cyber Fraud Alert: प्रभावशाली लोगों की फोटो व्हाट्सएप डीपी पर लगा ठगी का प्रयास, परिचितों को बना रहे निशाना

सावधानी है जरूरी : एसपी ने कहा कि लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. अनजान लोगों से बात नहीं करें. सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल जानकारी व फोटो शेयर नहीं करें. एटीएम का कोड, एटीएम के नंबर किसी को नहीं बताएं. ओटीपी की जानकारी नहीं दें. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ठगी की घटनाओं से बचने के लिए (Rajasthan Crime News) लोगों को सावधान होना आवश्यक है.

अलवर. मेवात में सोने की ईट बेचना, बैंक खाते केवाईसी के नाम पर ठगी, पैसे जमा करने का मैसेज पर लिंक भेजना और बैंक कर्मचारी बनकर ओटीपी की मदद से ठगी का तरीका आम हुआ तो ठगों ने ओएलएक्स को अपनाया और उस पर गाड़ी बेचने के नाम पर लोगों को ठगने लगे. लेकिन अब यह तरीका भी पुराना हो गया है. ठग अब सोशल मीडिया के माध्यम से (Online Fraud in Mewat Area) लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं, जो उनके लिए काफी कारगर साबित हो रहा है. इसमें उनके पकड़े जाने के चांस भी कम रहते हैं. कुछ मामलों में ही पुलिस ठगों तक पहुंच पाती है. अन्य मामले ऐसे ही फाइल तक सिमट कर रह जाते हैं.

साइबर एक्सपर्ट के अनुसार ठग सोशल अकाउंट को हैक कर (Cheating Trend Changing in Mewat) उस अकाउंट से जुड़े हुए लोगों को बीमारी के नाम पर ऑनलाइन पैसे डालने के लिए कहते हैं. कई बार लोग परेशानी को देखते हुए पैसे डाल देते हैं. इन मामलों में कुछ समय बाद ठगी की जानकारी मिलती है. ठगों ने पुलिस के बड़े अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी, नेता व मंत्रियों के नाम के फर्जी अकाउंट बनाकर या उनके अकाउंट को हैक करके उसमें जुड़े हुए लोगों से पैसे मांगने के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं.

मेवात में बदल रहा ठगी का ट्रेंड, सुनिए पुलिस ने क्या कहा...

इसके अलावा मेवात में अभी ठगी के लिए सेक्सटॉर्शन नया तरीका New Trend of Fraud) इजाद किया गया है. इसमें ठग युवती के नाम की फर्जी आईडी बनाते हैं. इससे लोगों को फ्रेंड रिकवेस्ट भेजी जाती है, जिसे एक्सेप्ट करने के बाद लडकी द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से कॉल की जाती है और न्यूड वीडियो बनाई जाती है. वीडियो कॉल के दौरान उसका स्क्रीन वीडियो बना लिया जाता है. उसके बाद ठग वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने, परिवारजनों को भेजने व वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलते हैं. पैसे नहीं देने पर उसे बदनाम करने की धमकी दी जाती है. ठगों दौरा देश से बाहर अन्य देशों के लोगों को भी ठगने के मामले सामने आ चुके हैं.

हर महीने आती है तीन से चार राज्यों की पुलिस : पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि अलवर में हर महीन तीन से चार राज्यों की पुलिस (Crime in Alwar) जांच करने व ऑनलाइन की घटनाओं को अंजाम देने वाले ठगों को गिरफ्तार करने के लिए आती है. अलवर पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस का सहयोग करती है. ठगों को गिरफ्तार करके उनके हवाले किया जाता है. कई राज्यों के डीजीपी व आईजी की तरफ से अलवर पुलिस को सराहना पत्र भी दिया गया है.

पढ़ें : Cyber Fraud Alert: प्रभावशाली लोगों की फोटो व्हाट्सएप डीपी पर लगा ठगी का प्रयास, परिचितों को बना रहे निशाना

सावधानी है जरूरी : एसपी ने कहा कि लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. अनजान लोगों से बात नहीं करें. सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल जानकारी व फोटो शेयर नहीं करें. एटीएम का कोड, एटीएम के नंबर किसी को नहीं बताएं. ओटीपी की जानकारी नहीं दें. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ठगी की घटनाओं से बचने के लिए (Rajasthan Crime News) लोगों को सावधान होना आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.