अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने स्कूलों और दुकानों से कंप्यूटर व उसका सामान चोरी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से कई कंप्यूटर मॉनिटर, सीपीयू, लैपटॉप, डीवीआर और मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस ने इसमें रवि, नाजिम, अजय और प्रकाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इनसे पूछताछ करने पर और भी खुलासे होने की संभावना है.
शहर के एनईबी थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले खुदनपुरी में स्थित एक कंप्यूटर की दुकान और सूर्यनगर में निजी स्कूल में कंप्यूटर और कंप्यूटर का सामान चोरी हो गए थे. उनकी गहनता से जांच के बाद मुखबीर से चोरों का पता चला तो पुलिस ने इन चोरों को गिरफ्तार किया. इनसे बड़ी मात्रा में कंप्यूटर, मॉनिटर, सीपीयू, लैपटॉप, डीवीआर और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर: बाइक चोरी का आरोपी थाने से फरार, मंडोर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान पकड़ा
थाना अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पहले रेकी करते थे और सूनसान जगह पर बने स्कूलों व दुकानों को निशाना बनाते थे. उसके बाद ताला तोड़कर प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. ऐसे में इनका दूसरा साथी बाहर खड़ा होकर रेकी करता रहता है. इन चोरों से पूछताछ में अभी तक चार वारदातों का खुलासा हुआ है और भी वारदातों के मामले में पूछताछ चल रही है. इन चारों में से रवि, नाजिम और अजय बख्तल की चौकी के रहने वाले हैं. जबकि प्रकाश खुडियाला का रहने वाला है.