अलवर. सोशल मीडिया पर सरकार की बढ़ रही सख्ती को लेकर देश में चल रहे घमासान के बीच अलवर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश में अब ईरान व रशिया सहित सेना प्रधान देशों जैसे हालात रहेंगे. भारत लोकतांत्रिक देश है, लेकिन केंद्र सरकार आम आदमी के अधिकारों का हनन कर रही है. सोशल मीडिया को सरकार अपने कब्जे में लेना चाहती है. जब तक सोशल मीडिया पर सरकार की वाहवाही हो रही थी. उस समय तो देश के प्रधानमंत्री दिन भर सोशल मीडिया पर व्यस्त रहते थे, लेकिन अब सभी सोशल साइटों पर सरकार नया कानून लाकर अपने कब्जे में लेना चाहती है. इसका जवाब आम जनता सरकार को देगी.
सोशल मीडिया पर अब सरकार की सीधी नजर रहेगी. सोशल मीडिया को लेकर सरकार नए कानून लाने जा रही है, जिसके बाद गूगल व अन्य सर्च इंजन पर सर्च करने वाले मुद्दे, टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल साइटों पर चल रही बात व कमेंट पर सरकार की नजर रहेगी. ऐसे में पूरे देश में इस मुद्दे पर राजनीति हो रही है. सरकार को घेरने का प्रयास किया जा रहा है. विपक्ष सरकार पर आम आदमी के अधिकारों का हनन का आरोप लगा रहे हैं.
पढ़ें- पायलट समर्थक विधायक वेद सोलंकी ने एक बार फिर सरकार पर दलित मंत्रियों के अपमान का लगाया आरोप
अलवर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर जब केंद्र सरकार और देश के प्रधानमंत्री की वाहवाही हो रही थी. उस समय वो ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताते थे, लेकिन अब प्रेस की स्वतंत्रता खत्म कर रहे हैं. मीडिया के बाद अब सोशल मीडिया पर लगातार सरकार अपना कब्जा कर रही है. सरकार काले कानून ला रही है. इसमें हर व्यक्ति का संवैधानिक अधिकार का हनन हो रहा है. सोशल मीडिया पर एक दूसरे से होने वाली सभी बातें सरकार तक पहुंचेंगे. गूगल पर प्रत्येक व्यक्ति क्या सर्च कर रहा है, इसकी जानकारी भी सरकार के पास रहेगी. सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग को लेकर सरकार योजना बना रही है.
उन्होंने कहा कि अभी तक इस तरह के हालात रशिया, ईरान व अन्य सेना प्रधान देशों में थे. ऐसा लोकतंत्र में नहीं होता है. इसका विरोध कांग्रेस पार्टी ही नहीं, पूरे देश की जनता व आम आदमी कर रहा है. सरकार को इसका परिणाम भी झेलना होगा. पूरे देश में लगातार सरकार को घेरने का प्रयास किया जा रहा है. विपक्ष की तरफ से सरकार पर लोगों के हितों का हनन करने का आरोप लग रहा है. साथ ही लोगों की स्वतंत्रता समाप्त होने की बात भी उठने लगी है.