अलवर. पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में नई एक्स रे मशीन का उद्घाटन किया. यह एक्सरे मशीन उन्होंने अपने सांसद निधि कोष के बचे हुए पैसे से ही स्वीकृत की थी. करीब 7 लाख 64 हजार की इस एक्स-रे मशीन के लगने से अस्पताल में अब रोगियों को काफी सुविधा मिलेगी और एक्स-रे के लिए मरीजों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
पढ़ें: नागौर : अतिक्रमण का विरोध करने पर दबंग ने खुलेआम तलवार लहराकर लोगों को डराया
इस अवसर पर डॉ. करण सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को स्कूल और रास्तों के अलावा चिकित्सा के क्षेत्र में भी बड़ी सहायता देनी चाहिए. खासतौर पर उन्होंने अलवर के जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि इस जनरल अस्पताल को सहायता राशि दें. जिससे की मरीजों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में अलवर के आस-पास के जिलों से ही नहीं बल्कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश तक के लोग उपचार कराने आते हैं. अगर चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ होगी तो उसका लाभ मरीजों को ही मिलेगा.
उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले भी उन्होंने जनरल अस्पताल को 2 एसी एंबुलेंस प्रदान की थी और बहरोड़ में सोनोग्राफी मशीन भी उन्होंने स्वीकृत कराई थी. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के पीएमओ डॉ. सुनील चौहान ने कहा कि पूर्व सांसद ने अपने मेडिकल करियर की शुरुआत इसी अस्पताल से की थी और वह बाद में राजस्थान के बड़े हार्ट सर्जन बने. उन्होंने कहा कि हमेशा जब भी उनकी कोई जरूरत होती है. वह तुरंत अस्पताल की मदद के लिए आगे आते हैं. डॉ. चौहान ने पूर्व सांसद की तरफ से अस्पताल को दी गई सहायता के लिए धन्यवाद दिया.