अलवर. जिले में लगातार राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर चल रहा है. इस बीच बानसूर से पूर्व विधायक और राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा ने बानसूर विधायक शकुंतला रावत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में बंद होने वाली औद्योगिक इकाइयों को बानसूर में लाने की तैयारी चल रही है. ऐसे में लोगों की सांसों में जहर घोलने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये औद्योगिक इकाइयां जमीन को बंजर करती हैं जो बानसूर के लिए घातक हो सकती है. अलवर में बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा ने कांग्रेस सरकार और बानसूर विधायक शकुंतला रावत पर तीखा हमला बोला.
इस दौरान उन्होंने कहा कि हाल ही में बानसूर विधायक ने एक बयान जारी करते हुए दिल्ली सरकार की ओर से बंद की गई औद्योगिक इकाइयों के लिए 400 एकड़ जमीन बानसूर में अधिग्रहित करके देने की बात कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे बानसूर के लोगों को रोजगार मिलेगा, लेकिन ये औद्योगिक इकाइयां बानसूर को आबाद करने की जगह बर्बाद करने का काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों से जहरीली गैस निकलती है. जो वातावरण को दूषित करती है. इसके अलावा औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाला कचरा पानी जमीन को बंजर बनाता है. जमीन के लिए ये घातक है. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि बीती सरकार के दौरान केंद्रीय मंत्री की ओर से बानसूर में जमीन का परीक्षण करवाया गया. इस दौरान बानसूर की जमीन खासी उपयुक्त और कृषि के लिए बेहतर पाई गई. ऐसे में यहां पर खाद्य पदार्थों से संबंधित औद्योगिक इकाइयां लगनी चाहिए.
पढ़ें- अलवर: ट्रेन से कटकर युवती की मौत, पुलिस कर रही जांच
उन्होंने कहा कि बानसूर विधायक युवाओं के लोगों को झूठे सपने दिखा कर ऐसा कर रही है. इन औद्योगिक इकाइयों से लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा. उल्टा उनकी सांसे जहरीली हो जाएंगी. रोहिताश शर्मा ने कहा कि शकुंतला रावत के इस सपने को पूरा नहीं होने देंगे. जिन औद्योगिक इकाइयों को भारत सरकार ने बैन करते हुए बंद कर दिया है. उनको ये राजनेता पैसे खा कर इस क्षेत्र में लगाना चाहती हैं. ऐसा बिल्कुल नहीं होने देंगे, फिर चाहे हमें खून की नदियां ही बहानी पड़े.
ऐसे में हमारे बच्चों को नौकरी क्या मिलेगी उल्टा वो अपंग हो जाएंगे. रीको के भ्रष्ट अधिकारियों का सपना कभी पूरा होने नहीं देंगे. रोहिताश शर्मा ने बानसूर विधायक शकुंतला रावत को देवी का स्वरूप बोलते हुए कहा कि हे देवी बानसूर को माफ कर दो.