अलवर. करीब 45 लाख से अधिक की आबादी वाले अलवर जिले की डेंसिटी पापुलेशन अन्य जगहों की तुलना में ज्यादा है. ऐसी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की तरफ से दीवाली के मौके पर आग बुझाने के खास इंतजाम किए गए है. अलवर शहर की बात करें तो अलवर शहर में गाड़ी 24 घंटे तैनात रहती है. शहरी क्षेत्र स्टेशनों पर भी वाहनों को ठीक करा लिया गया है.
यह भी पढ़ें- राम दरबार की सवारी जैसे ही पहुंची अयोध्या नगरी तो अलवरवासियों ने 21000 दीपों से किया गया भव्य स्वागत
जिससे किसी भी आग की घटना के समय सूचना मिलते ही तुरंत दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच सके. फायर अधिकारी ने कहा कि अलवर शहर के बीचोबीच एक दमकल गाड़ी 24 घंटे खड़े रहती है. विभाग की ओर से दीपावली को लेकर विशेष नजर रखी जा रही है और कहीं से भी आग की घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने के लिए प्रयास किए जाएंगे.