अलवर. पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रामगढ़ क्षेत्र के बीजवा गांव के निवासी कुलदीप सिंह ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दी है, कि मेरा भतीजा नवजोत सिंह पुत्र सतनाम सिंह ने घर पर अंदर से दरवाजा बंद कर शुक्रवार को सुबह दस बजे के लगभग फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली है.
उन्होंने बताया कि मेरा भाई और भाभी पंजाब शादी समारोह में गए हुए हैं और नवजोत के भाई-बहन स्कूल पढ़ने गए हुए थे. मैं भी घर पर नहीं था. पड़ोस के बच्चों ने मुझे घटना की जानकारी दी. सूचना के बाद घर का दरवाजा तोड़ कर देखा तो नवजोत सिंह ने फांसी लगा रखी थी.
पढ़ें- YES बैंक ने बंद की ऑनलाइन सेवाएं, एक महीने में 50 हजार रुपए निकालने की लिमिट
डॉक्टर निशान्त शर्मा ने की ओर से बताया गया कि शुक्रवार को नवजोत सिंह को सीएचसी लाया गया तब वह मृत ही लाया गया था. जिसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया और उसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया.
मृतक बालक के परिजनों की ओर से किसी पर कोई शक ना करते हुए पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया गया. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.