ETV Bharat / city

अलवर में किसान इन नजदीकी खरीद केंद्रों पर कर सकेंगे जिंसों की बिक्री - अलवर में किसान

लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा मार देश के अन्नदाता पर भी पड़ती नजर आ रही है. कृषि विभाग की तरफ से अब रबी की कृषि जिंसों की खरीद के लिए जिले में कृषि उपज मंडी को निजी गुण मंडी प्रांगण घोषित किया गया है. इसके तहत विभिन्न केंद्र जिले में बनाए गए हैं.

Alwar News, खरीद केंद्र पर बिक्री
अलवर में खरीद केंद्र पर होगी जिंसों की बिक्री
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 9:06 AM IST

Updated : Apr 16, 2020, 11:43 AM IST

अलवर. लॉकडाउन के चलते किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार और प्रशासन लगातार किसानों को मदद उपलब्ध कराने के प्रयास करने में लगा है. कृषि विभाग की तरफ से रबी की कृषि जिंसों की खरीद के लिए जिले में कृषि उपज मंडी को निजी गुण मंडी प्रांगण घोषित किया गया है. इसके तहत विभिन्न केंद्र जिले में बनाए गए हैं.

अलवर में खरीद केंद्र पर होगी जिंसों की बिक्री
लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा मार देश के अन्नदाता पर भी पड़ती नजर आ रही है. पहले बारिश और ओलावृष्टि के चलते फसल खराब हुई. उसके बाद लॉकडाउन ने किसानों की कमर तोड़ दी है. कई दिनों तक फसल खेतों में पड़ी रही. फसल काटने के लिए ना तो मजदूर मिले और ना ही मशीन-उपकरण उपलब्ध हो पाए.

पढ़ें: EXCLUSIVE: जयपुर ग्रामीण एसपी कार्यालय में लगाई गई प्रदेश की पहली ऑटोमेटिक सैनिटाइजिंग टनल

मजबूरी में किसानों के परिवारों ने खुद मिलकर फसल को काटा है. ऐसे में सरकार की तरफ से फसल की बिक्री भी मंडी में शुरू कर दी गई है. इसके अलावा रबी की कृषि जिंसों की खरीद के लिए राज्य सरकार के आदेश पर अलवर जिले में कृषि उपजमंडियों को निजी गौण मंडी प्रांगण घोषित किया गया है. इसके तहत खैरथल कृषि उपज मंडी के खरीद केंद्र ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के गुणसार, उजोली, गंगापुरी और जलालपुर में हैं.

Alwar News, खरीद केंद्र पर बिक्री
अलवर में खरीद केंद्रों पर होगी जिंसों की बिक्री

विक्रय सहकारी समिति खैरथल और अलवर कृषि उपज मंडी के खरीद केंद्र ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के तहत धमरेड, टहला, गोलाकाबास, छिलौडी, खोहर चौहान, पिनान में केंद्र बनाए गए हैं. इसी तरह से मालाखेड़ा क्रय विक्रय सहकारी समिति अलवर राजगढ़ कृषि उपज मंडी के खरीद केंद्र ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के तहत मौजपुर, बाई और खेड़ली कृषि उपज मंडी के खरीद केंद्र जहादु और कलावाडी हैं. प्रशासन ने किसानों को सोशल डिस्टेंस की पालना करने की सलाह दी है. अधिकारियों ने कहा कि रबी की जींस की बिक्री उपरोक्त नजदीकी खरीद केंद्रों पर किसान कर सकते हैं.

पढ़ें: Corona Effect: लॉकडाउन से दूध पर संकट, औने-पौने दाम पर खरीदा जा रहा पशुपालकों से MILK

कृषि अधिकारियों ने कहा कि किसान को होने वाली परेशानी को देखते हुए पूरे जिले में रबी की फसल के लिए बिक्री केंद्र बनाए गए हैं. किसान इन केंद्रों पर अपनी फसल बेच सकते हैं. इसके अलावा किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं. सभी जगह पर प्रशासन के अधिकारियों को तैनात किया गया है. मंडी समितियों से अलवर मंडी में पास सिस्टम से किसानों को प्रवेश देने सहित अन्य जरूरी निर्देश भी प्रशासन की तरफ से दिए गए हैं, जिससे किसानों में किसी भी तरह का संक्रमण ना फैल सके.

अलवर. लॉकडाउन के चलते किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार और प्रशासन लगातार किसानों को मदद उपलब्ध कराने के प्रयास करने में लगा है. कृषि विभाग की तरफ से रबी की कृषि जिंसों की खरीद के लिए जिले में कृषि उपज मंडी को निजी गुण मंडी प्रांगण घोषित किया गया है. इसके तहत विभिन्न केंद्र जिले में बनाए गए हैं.

अलवर में खरीद केंद्र पर होगी जिंसों की बिक्री
लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा मार देश के अन्नदाता पर भी पड़ती नजर आ रही है. पहले बारिश और ओलावृष्टि के चलते फसल खराब हुई. उसके बाद लॉकडाउन ने किसानों की कमर तोड़ दी है. कई दिनों तक फसल खेतों में पड़ी रही. फसल काटने के लिए ना तो मजदूर मिले और ना ही मशीन-उपकरण उपलब्ध हो पाए.

पढ़ें: EXCLUSIVE: जयपुर ग्रामीण एसपी कार्यालय में लगाई गई प्रदेश की पहली ऑटोमेटिक सैनिटाइजिंग टनल

मजबूरी में किसानों के परिवारों ने खुद मिलकर फसल को काटा है. ऐसे में सरकार की तरफ से फसल की बिक्री भी मंडी में शुरू कर दी गई है. इसके अलावा रबी की कृषि जिंसों की खरीद के लिए राज्य सरकार के आदेश पर अलवर जिले में कृषि उपजमंडियों को निजी गौण मंडी प्रांगण घोषित किया गया है. इसके तहत खैरथल कृषि उपज मंडी के खरीद केंद्र ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के गुणसार, उजोली, गंगापुरी और जलालपुर में हैं.

Alwar News, खरीद केंद्र पर बिक्री
अलवर में खरीद केंद्रों पर होगी जिंसों की बिक्री

विक्रय सहकारी समिति खैरथल और अलवर कृषि उपज मंडी के खरीद केंद्र ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के तहत धमरेड, टहला, गोलाकाबास, छिलौडी, खोहर चौहान, पिनान में केंद्र बनाए गए हैं. इसी तरह से मालाखेड़ा क्रय विक्रय सहकारी समिति अलवर राजगढ़ कृषि उपज मंडी के खरीद केंद्र ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के तहत मौजपुर, बाई और खेड़ली कृषि उपज मंडी के खरीद केंद्र जहादु और कलावाडी हैं. प्रशासन ने किसानों को सोशल डिस्टेंस की पालना करने की सलाह दी है. अधिकारियों ने कहा कि रबी की जींस की बिक्री उपरोक्त नजदीकी खरीद केंद्रों पर किसान कर सकते हैं.

पढ़ें: Corona Effect: लॉकडाउन से दूध पर संकट, औने-पौने दाम पर खरीदा जा रहा पशुपालकों से MILK

कृषि अधिकारियों ने कहा कि किसान को होने वाली परेशानी को देखते हुए पूरे जिले में रबी की फसल के लिए बिक्री केंद्र बनाए गए हैं. किसान इन केंद्रों पर अपनी फसल बेच सकते हैं. इसके अलावा किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं. सभी जगह पर प्रशासन के अधिकारियों को तैनात किया गया है. मंडी समितियों से अलवर मंडी में पास सिस्टम से किसानों को प्रवेश देने सहित अन्य जरूरी निर्देश भी प्रशासन की तरफ से दिए गए हैं, जिससे किसानों में किसी भी तरह का संक्रमण ना फैल सके.

Last Updated : Apr 16, 2020, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.