अलवर. राजस्थान-हरियाणा सीमा पर किसान आंदोलन में लगातार हलचल बढ़ रही है. जिस जगह पर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वहां करीब एक किलोमीटर आसपास क्षेत्र में किसान तंबू लगाकर रुके हुए हैं. किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए खाना बनाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं. साथ ही, अन्य इंतजाम भी संस्थाओं की तरफ से किए जा रहे हैं.
पंजाब के किसानों के बाद राजस्थान और हरियाणा के किसान भी उग्र होने लगे हैं. अलवर में शाजापुर के पास हरियाणा सीमा पर हजारों की संख्या में किसान धरना दे रहे हैं. किसानों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. धरना स्थल के आसपास एक किलोमीटर क्षेत्र में किसानों के तंबू लगे हुए हैं. ट्रैक्टर और अन्य वाहनों से किसान धरने में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. रविवार को बड़ी संख्या में किसान धरने में शामिल हुए. उसके बाद किसानों द्वारा दिल्ली जयपुर हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया गया. अभी तक दिल्ली जयपुर हाईवे की दिल्ली से जयपुर की तरफ आने वाली लेन चल रही थी, लेकिन किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे दोनों सड़क मार्गो को बंद कर दिया. ऐसे में हाईवे पर 15 से 20 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. हाईवे पर दोनों तरफ लोगों को आने जाने में खासी परेशानी हुई. बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन की तरफ से वाहनों को अलवर और अन्य मार्गो से डायवर्ट किया गया.
किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हरियाणा सीमा पर अब संसाधन जुटाने का काम भी शुरू हो चुका है. यहां रुकने वाले लोगों को खाने बनाने में खाने में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए हरियाणा सीमा पर रोटी बनाने और सब्जी बनाने की मशीन लगाई गई है. इसके अलावा किसानों की रात को रुकने के लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं. क्योंकि, हरियाणा सीमा पर तापमान लगातार गिर रहा है. रात का तापमान 3 से 4 डिग्री के आसपास रहता है. ऐसे में किसान खासे परेशान रहते हैं. दूसरी तरफ अभी तक शांतिपूर्ण धरने पर बैठे किसान भी उग्र होने लगे हैं.