अलवर. शहर में मेव बोर्डिंग में रविवार को रकमा के तहत समाज के होशियार बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए एक परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इनमें से 200 होशियार प्रतिभाओं को फ्री में कोचिंग क्लासेज दी जाएंगी और सरकारी नौकरी के लिए तैयारी भी करवाई जाएगी.
बता दें कि राजस्थान में सरकारी टीचरों के लिए रीट की परीक्षा जल्द होने वाली है. इसलिए रीट की L1 और L2 की तैयारियों को लेकर प्रवेश परीक्षा ली गई है. जिसमें L1 के 220 और L2 के 280 के लगभग बच्चों ने परीक्षा दी. परीक्षा होने के बाद इसकी क्लास 2 मार्च से शुरू हो जाएंगी. इस क्लास में बेस्ट फैकेल्टियों द्वारा इनको पढ़ाया जाएगा.
पढ़ेंः अलवरः दिव्यांग नाबालिग से दरिंदगी का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट में किया पेश
इस परीक्षा में पूरे जिले के मेवात के बच्चे परीक्षा देने के लिए पहुंचे. इस परीक्षा में टॉप 200 बच्चों को 2 मार्च से निशुल्क पढ़ाया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना है, समाज में अशिक्षा को दूर करना है और समाज के बच्चे इस सिस्टम से जुड़कर ज्यादा से ज्यादा सरकारी नौकरी में जाए और सरकारी नोकरी में अपनी सेवा दे.
मेव बोर्डिंग के सदर शेर मोहम्मद ने बताया कि मेव समाज सरकारी नौकरी में ना के बराबर है. इस पर समाज के सरकारी कर्मचारियों ने एक रकमा के नाम से संगठन बनाकर यह परीक्षा आयोजित करवाई है. अक्सर समाज में देखा जाता है कि समाज के बच्चे ग्रेजुएशन करने के बाद तैयारी करने की सोचते हैं, लेकिन उनके पास पैसा नहीं होता. इसलिए वह बच्चे सरकारी नौकरी से वंचित हो जाते हैं. इसलिए सभी ने मिलकर यह तय किया है कि बच्चों को निशुल्क कोचिंग कराएंगे.
पढ़ेंः नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने अभिनय से दिया पेड़ और संस्कृति बचाने का संदेश
इसमें बच्चों को रीट एग्जाम की तैयारी करवाई जाएगी. इस परीक्षा में करीब 500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. जिसमें से होशियार 200 बच्चों को सिलेक्ट करके उनकी निशुल्क कोचिंग करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे रीट के लिए सेलेक्ट होंगे और बच्चे पढ़ेंगे तो सरकारी नौकरियों में जाएंगे. समाज में काफी सुधार आएगा. 'जब पढ़ेगा मेवात तो आगे बढ़ेगा मेवात' इस मिशन के तहत कार्य किया जा रहा है.