ETV Bharat / city

पूरे 5 साल चलेगी गहलोत सरकार, अगला चुनाव भी जीतेगी कांग्रेस: जितेंद्र सिंह - Jitendra Singh on Bharat Jodo Yatra

पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह का कहना है कि प्रदेश की गहलोत सरकार न सिर्फ अपने 5 साल पूरे करेगी बल्कि अगले चुनाव में भी कांग्रेस सरकार (Jitendra Singh on Gehlot government) बनेगी. उन्होंने प्रदेश में चल रहे राजनीतिक संकट के पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ होने का दावा किया.

Ex union minister Jitendra Singh supports Gehlot, says he will complete his tenure
पूरे 5 साल चलेगी गहलोत सरकार, अगला चुनाव भी जीतेगी कांग्रेस: जितेंद्र सिंह
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 11:00 PM IST

अलवर. पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन करते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार पूरे 5 साल चलेगी. उन्होंने कहा कि इसके अगले 5 साल भी कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि गहलोत ने प्रदेश में विकास के कार्य किए हैं.

जितेंद्र सिंह ने फूलबाग निवास पर एक जन सुनवाई की. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हाल में प्रदेश की सरकार को लेकर जो विवाद हुआ है, उसके पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ (Jitendra Singh blames BJP for political crisis ) है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में इससे पहले भी दो बार सरकार गिराने के प्रयास किए हैं. कई राज्यों में सरकार तोड़ने के प्रयास किए, जिनमें सफल भी हुए. लेकिन प्रदेश में यह सफल नहीं हो पा रहे हैं.

गहलोत सरकार के कार्यकाल पर क्या बोले जितेंद्र सिंह..

पढ़ें: Ashok Stambh Design : भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा- अशोक स्तंभ से छेड़छाड़ करना गलत, प्रधानमंत्री को मांग लेनी चाहिए माफी

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब यह यात्रा प्रवेश करेगी, तो यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा. खासतौर से अलवर में जनसभा आयोजित की जाएगी. यह यात्रा राजस्थान में दिसंबर में पहुंचेगी. जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस यात्रा के दौरान करीब 10-12 हब बनाए गए हैं. इनमें अलवर का भी नाम है. उनका प्रयास होगा कि राहुल गांधी करीब 3 दिन अलवर रुकें और उनकी मेहमान नवाजी की जाए.

पढ़ें: असम में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायकों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : सिंह

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को युवा, काश्तकार, महिला, बुजुर्ग सभी का सहयोग मिल रहा है. लोग यात्रा से जुड़ते जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री ने 7 साल के अपने राज में समाज को तोड़ा, जाति के नाम पर धर्म के नाम पर क्षेत्रवाद के नाम पर तोड़ने का काम किया है.

पढ़ें: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के 24वें दिन बारिश ने डाला व्यवधान

उसको जोड़ने के लिए राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक इस यात्रा का आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के राज में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ गई है. नौकरियां नहीं मिल रही हैं. बेरोजगार आत्महत्या कर रहे हैं. काले कानून बनाए गए हैं. यहां तक कि विपक्ष पर सीबीआई और ईडी के छापेमारी की जा रही है. लेकिन कांग्रेस सीबीआई और ईडी से डरने वाली नहीं है.

अलवर. पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन करते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार पूरे 5 साल चलेगी. उन्होंने कहा कि इसके अगले 5 साल भी कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि गहलोत ने प्रदेश में विकास के कार्य किए हैं.

जितेंद्र सिंह ने फूलबाग निवास पर एक जन सुनवाई की. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हाल में प्रदेश की सरकार को लेकर जो विवाद हुआ है, उसके पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ (Jitendra Singh blames BJP for political crisis ) है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में इससे पहले भी दो बार सरकार गिराने के प्रयास किए हैं. कई राज्यों में सरकार तोड़ने के प्रयास किए, जिनमें सफल भी हुए. लेकिन प्रदेश में यह सफल नहीं हो पा रहे हैं.

गहलोत सरकार के कार्यकाल पर क्या बोले जितेंद्र सिंह..

पढ़ें: Ashok Stambh Design : भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा- अशोक स्तंभ से छेड़छाड़ करना गलत, प्रधानमंत्री को मांग लेनी चाहिए माफी

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब यह यात्रा प्रवेश करेगी, तो यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा. खासतौर से अलवर में जनसभा आयोजित की जाएगी. यह यात्रा राजस्थान में दिसंबर में पहुंचेगी. जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस यात्रा के दौरान करीब 10-12 हब बनाए गए हैं. इनमें अलवर का भी नाम है. उनका प्रयास होगा कि राहुल गांधी करीब 3 दिन अलवर रुकें और उनकी मेहमान नवाजी की जाए.

पढ़ें: असम में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायकों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : सिंह

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को युवा, काश्तकार, महिला, बुजुर्ग सभी का सहयोग मिल रहा है. लोग यात्रा से जुड़ते जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री ने 7 साल के अपने राज में समाज को तोड़ा, जाति के नाम पर धर्म के नाम पर क्षेत्रवाद के नाम पर तोड़ने का काम किया है.

पढ़ें: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के 24वें दिन बारिश ने डाला व्यवधान

उसको जोड़ने के लिए राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक इस यात्रा का आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के राज में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ गई है. नौकरियां नहीं मिल रही हैं. बेरोजगार आत्महत्या कर रहे हैं. काले कानून बनाए गए हैं. यहां तक कि विपक्ष पर सीबीआई और ईडी के छापेमारी की जा रही है. लेकिन कांग्रेस सीबीआई और ईडी से डरने वाली नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.