अलवर. राज्य निर्वाचन आयोग अलवर की ओर से घोषित पंचायत चुनाव के पहले चरण में सोमवार को जिले के लक्ष्मणगढ़ और नीमराणा पंचायत समिति में चुनाव करवाए जा रहे हैं. इन दोनों पंचायत समितियों में सोमवार को मतदान होगा. इसके लिए पोलिंग पार्टियां रविवार को बाबू शोभाराम कला कॉलेज से रवाना हो रही है. इन सभी को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया है. रवानगी के वक्त ईवीएम मशीन और किट भी उपलब्ध कराई जा रही है.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम रामचरण शर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार कोविड-19 लाइन का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए प्रत्येक पोलिंग बूथ पर पहुंचने वाले दल को सैनिटाइजर, मास्क और हैंड ग्लव्स भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
शर्मा ने बताया कि कुल मिलाकर लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति में कुल 23 ग्राम पंचायतों और नीमराणा में 19 ग्राम पंचायतों के लिए ये चुनाव होंगे. इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और एरिया मजिस्ट्रेट को पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है. पूरा प्रयास होगा कि चुनाव शांतिपूर्ण और बिना किसी उपद्रव के निपट जाए.
पढ़ें- 28 सितंबर को होंगे अलवर की दो पंचायत समितियों में चुनाव, तैनात रहेगा पुलिस जाब्ता
शर्मा ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति में करीब 74 हजार से अधिक और नीमराणा पंचायत समिति में करीब 72 हजार से अधिक मतदाता चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. इसके लिए प्रत्येक बूथ पर पांच-पांच होम गार्ड भी लगाए गए हैं जो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाएंगे. जिसके निर्देश निर्वाचन अधिकारी की ओर से दिए गए हैं.