ETV Bharat / city

BD kalla in Alwar: जिला स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक, कहां-स्कूल में एक भी अध्यापक का पद रिक्त नहीं रहेगा - ETV Bharat rajasthan news

अलवर प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला शनिवार को अलवर पहुंचे. जिला परिषद के (Education Minister BD kalla in Alwar) सभागार में उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान सरकारी योजनाओं को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए और सभी योजनाओं की समीक्षा की गई.

BD kalla speaks on upcoming Reet exam
अलवर प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला शनिवार को अलवर पहुंचे
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 4:46 PM IST

अलवर. शिक्षा मंत्री और अलवर प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला शनिवार को अलवर पहुंचे. अलवर के (Education Minister BD kalla in Alwar) जिला परिषद सभागार में 20 सूत्री कार्यक्रम और सरकारी योजनाओं को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने रीट परीक्षा के साथ-साथ जिले में जल संकट और कई सरकारी योजनाओं के बारे में भी बात की.

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से रीट की परीक्षाएं कराई जा रही हैं जिसके तहत 50 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी. इसके बाद जल्द से जल्द परिणाम जारी किया जाएगा. परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा. वरिष्ठ अध्यापक, प्रधानाध्यापक के लिए डीपीसी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. अध्यापकों के प्रमोशन से पद खाली होंगे, जिस पर नए अध्यापकों को नियुक्त किया जाएगा. जिन स्कूलों में अध्यापक ज्यादा हैं और बच्चे कम है, वहां से अध्यापकों को हटाकर जरूरत के हिसाब से अन्य जगहों पर लगाया जाएगा. प्रदेश भर में अभी 15 हजार अध्यापकों को एल वन के पद पर लगाया गया है.

अलवर प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला शनिवार को अलवर पहुंचे

पढ़ें. REET 2022: परीक्षा के लिए 23 और 24 जुलाई प्रस्तावित तिथियां, तैयारियों में जुटा बोर्ड

पानी व्यवस्था सहित अग्निपथ योजना पर की बात: जिले की पानी व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि पानी सप्लाई के लिए योजना बनाई जा रही है. कुछ नए ट्यूबवेल खोदने का काम चल रहा है. सरकारी अस्पताल और अन्य जगहों पर पानी की कमी है. इसकी करंट रिपोर्ट सभी अधिकारियों से मांगी गई है. सेना की अग्निपथ योजना पर बात करते हुए भी उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जबरन युवाओं पर गलत योजना थोप रही है. इस योजना का पूरे देश में विरोध हो रहा है, उसके बाद भी सरकार योजना लागू करने पर अड़ी हुई है. मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के मंत्री कहते हैं कि 4 साल बाद सैनिकों को वो गार्ड की नौकरी देंगे. ये बयान शर्मनाक है. सैनिकों को पूरा सम्मान मिलना चाहिए.

अलवर. शिक्षा मंत्री और अलवर प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला शनिवार को अलवर पहुंचे. अलवर के (Education Minister BD kalla in Alwar) जिला परिषद सभागार में 20 सूत्री कार्यक्रम और सरकारी योजनाओं को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने रीट परीक्षा के साथ-साथ जिले में जल संकट और कई सरकारी योजनाओं के बारे में भी बात की.

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से रीट की परीक्षाएं कराई जा रही हैं जिसके तहत 50 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी. इसके बाद जल्द से जल्द परिणाम जारी किया जाएगा. परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा. वरिष्ठ अध्यापक, प्रधानाध्यापक के लिए डीपीसी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. अध्यापकों के प्रमोशन से पद खाली होंगे, जिस पर नए अध्यापकों को नियुक्त किया जाएगा. जिन स्कूलों में अध्यापक ज्यादा हैं और बच्चे कम है, वहां से अध्यापकों को हटाकर जरूरत के हिसाब से अन्य जगहों पर लगाया जाएगा. प्रदेश भर में अभी 15 हजार अध्यापकों को एल वन के पद पर लगाया गया है.

अलवर प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला शनिवार को अलवर पहुंचे

पढ़ें. REET 2022: परीक्षा के लिए 23 और 24 जुलाई प्रस्तावित तिथियां, तैयारियों में जुटा बोर्ड

पानी व्यवस्था सहित अग्निपथ योजना पर की बात: जिले की पानी व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि पानी सप्लाई के लिए योजना बनाई जा रही है. कुछ नए ट्यूबवेल खोदने का काम चल रहा है. सरकारी अस्पताल और अन्य जगहों पर पानी की कमी है. इसकी करंट रिपोर्ट सभी अधिकारियों से मांगी गई है. सेना की अग्निपथ योजना पर बात करते हुए भी उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जबरन युवाओं पर गलत योजना थोप रही है. इस योजना का पूरे देश में विरोध हो रहा है, उसके बाद भी सरकार योजना लागू करने पर अड़ी हुई है. मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के मंत्री कहते हैं कि 4 साल बाद सैनिकों को वो गार्ड की नौकरी देंगे. ये बयान शर्मनाक है. सैनिकों को पूरा सम्मान मिलना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.