ETV Bharat / city

अलवर: पानी की समस्या के चलते जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे कई वार्डों के लोग - लोगों की मांग

अलवर में मंगलवार को कई वार्डों के लोग मनु मार्ग स्थित जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से पानी की समस्या के समाधान की मांग की. लोगों का कहना है कि करीब साल भर से पानी बिल्कुल नहीं आ रहा है. अगर बुधवार को पानी नहीं आया तो फिर जलदाय विभाग के ऑफिस आएंगे और हंगामा करेंगे.

Alwar News, पानी की समस्या, जलदाय विभाग
अलवर में जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे कई वार्डों के लोग
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 7:45 PM IST

अलवर. शहर के छक्का पाडी, ब्रह्मचारी मोहल्ले और रंगभरीयों की गली में लोग पिछले साल भर पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. इसको लेकर मंगलवार को कई वार्डों के लोग मनु मार्ग स्थित जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से पानी की समस्या के समाधान की मांग की.

अलवर में जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे कई वार्डों के लोग

पढ़ें: राजस्थान में सुरक्षित नहीं बेटियां! जोधपुर में ब्लैकमेल कर युवती से कई बार दुष्कर्म, पीड़िता ने जहर खाकर दी जान

लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते उनका काम बंद है और इस समय टैंकरों के द्वारा या काफी दूर से पानी मंगवाया जा रहा है. लोगों ने बताया कि करीब साल भर से पानी बिल्कुल नहीं आ रहा है और 6 महीने से वो रोज जलदाय विभाग के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन कोई सुनवाई अब तक नहीं हुई. अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं. पानी की समस्या लगातार बनी हुई है.

वहीं, स्थानीय महिलाओं ने कहा कि साल भर से स्थिति ये है कि 7-8 घर की महिलाएं मिलकर पानी का टैंकर मंगवाती हैं और उससे एक-एक ड्रम पानी लेती हैं. इसके अलावा पहले महिलाएं दूसरे वार्डों से पानी लेकर आती थी. लेकिन, अब दूसरे वार्डों के लोगों ने भी पानी देने से साफ इनकार कर दिया है. महिलाओं के मुताबिक उनको अब भी पानी का आश्वासन दिया गया है. लेकिन, अगर बुधवार को पानी नहीं आया तो फिर जलदाय विभाग के ऑफिस आएंगे और हंगामा करेंगे. महिलाओं ने कहा कि कलेक्टर से भी समास्याएं बताएंगे.

पढ़ें: DGP की भी नहीं सुन रहे श्रीगंगानगर SP, युवक की पिटाई से मौत के मामले में अब तक FIR दर्ज नहीं

महिलाओं का कहना है कि एक तरफ बीमारी फैल रही है और दूसरी तरफ पानी तक नसीब नहीं हो रहा है, जबकि सरकार और चिकित्सा विभाग ये कह रहा है कि बार-बार हाथ धोएं और बाजार होकर आए तो नहाएं. लेकिन, जब पानी ही नहीं मिलता तो वो क्या करें. पानी की समस्या को लेकर बहुत दुखी हैं और अगर अब भी उनका पानी नहीं मिला तो इस बार रोड जाम करेंगे, जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा.

अलवर. शहर के छक्का पाडी, ब्रह्मचारी मोहल्ले और रंगभरीयों की गली में लोग पिछले साल भर पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. इसको लेकर मंगलवार को कई वार्डों के लोग मनु मार्ग स्थित जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से पानी की समस्या के समाधान की मांग की.

अलवर में जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे कई वार्डों के लोग

पढ़ें: राजस्थान में सुरक्षित नहीं बेटियां! जोधपुर में ब्लैकमेल कर युवती से कई बार दुष्कर्म, पीड़िता ने जहर खाकर दी जान

लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते उनका काम बंद है और इस समय टैंकरों के द्वारा या काफी दूर से पानी मंगवाया जा रहा है. लोगों ने बताया कि करीब साल भर से पानी बिल्कुल नहीं आ रहा है और 6 महीने से वो रोज जलदाय विभाग के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन कोई सुनवाई अब तक नहीं हुई. अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं. पानी की समस्या लगातार बनी हुई है.

वहीं, स्थानीय महिलाओं ने कहा कि साल भर से स्थिति ये है कि 7-8 घर की महिलाएं मिलकर पानी का टैंकर मंगवाती हैं और उससे एक-एक ड्रम पानी लेती हैं. इसके अलावा पहले महिलाएं दूसरे वार्डों से पानी लेकर आती थी. लेकिन, अब दूसरे वार्डों के लोगों ने भी पानी देने से साफ इनकार कर दिया है. महिलाओं के मुताबिक उनको अब भी पानी का आश्वासन दिया गया है. लेकिन, अगर बुधवार को पानी नहीं आया तो फिर जलदाय विभाग के ऑफिस आएंगे और हंगामा करेंगे. महिलाओं ने कहा कि कलेक्टर से भी समास्याएं बताएंगे.

पढ़ें: DGP की भी नहीं सुन रहे श्रीगंगानगर SP, युवक की पिटाई से मौत के मामले में अब तक FIR दर्ज नहीं

महिलाओं का कहना है कि एक तरफ बीमारी फैल रही है और दूसरी तरफ पानी तक नसीब नहीं हो रहा है, जबकि सरकार और चिकित्सा विभाग ये कह रहा है कि बार-बार हाथ धोएं और बाजार होकर आए तो नहाएं. लेकिन, जब पानी ही नहीं मिलता तो वो क्या करें. पानी की समस्या को लेकर बहुत दुखी हैं और अगर अब भी उनका पानी नहीं मिला तो इस बार रोड जाम करेंगे, जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.