अलवर. अलवर में शुक्रवार को उस समय सरिस्का प्रशासन की परेशानी बढ़ गई जब बाघिन ST-9 ने तीन बार अलवर-जयपुर सड़क मार्ग क्रॉस किया. इसकी जानकारी मिलते ही सरिस्का की टीम मौके पर पहुंची. बाघिन पर लगातार नजर रखी जा रही है. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सरिस्का को खुशखबरी मिल सकती है.
बाघिन ST-12 के मेल शावक का कुछ दिन पहले सरिस्का प्रशासन की तरफ से नामकरण किया गया था. शावक को एसटी-21 नाम दिया गया है. यह युवा बाघ है. ऐसे में इसका जलवा अब सरिस्का में नजर आने लगा है. सरिस्का में शुक्रवार को बाघ एसटी-21 व बाघिन ST-9 की मेटिंग हुई.
पढ़ें-दिल्ली कोर्ट में चली गोली, गैंगस्टर गोगी समेत तीन ढेर
तीन बार अलवर-जयपुर मार्ग को क्रॉस किया
ST-9 ने मेटिंग के चलते बाघ के पीछे-पीछे तीन बार अलवर जयपुर सड़क मार्ग को क्रॉस किया. मामले की जानकारी मिलते ही सरिस्का की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग के अधिकारी लगातार बाघ व बाघिन पर नजर रख रहे हैं. बाघिन की लोकेशन इस समय घडेडी एरिया में हैं. मेटिंग के चलते सुबह से ही बाघ व बाघिन एक ही क्षेत्र में घूम रहे हैं. ऐसे में पर्यटकों को भी बाघों की साइटिंग हो रही है.
बारिश के सीजन में वन्यजीव करते हैं मेंटिंग
सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में जल्द ही सरिस्का से खुशखबरी मिल सकती है. बारिश के सीजन में वन्यजीव मेंटिंग करते हैं. ऐसे में बाघिन ST-9 व बाघ एसटी-21 की मेटिंग की खबरों ने सरिस्का प्रशासन को राहत दी है. लेकिन अभी सरिस्का प्रशासन की सांस फूली हुई है. सरिस्का की टीम बाघ व बाघिन पर लगातार नजर रखी जा रही है. क्योंकि सड़क पार करने के दौरान हादसे का खतरा भी रहता है.