अलवर. दिवाली के सीजन में मिठाइयों के साथ ड्राई फ्रूट्स भी गिफ्ट में देने का खासा चलन है. मिलावटी मिठाइयों से बचने के लिए लोग ज्यादातर ड्राई फ्रूट्स खरीदते हैं. लेकिन इस साल ड्राई फ्रूट के बढ़े दामों ने आम लोगों और व्यापारियों को परेशान कर दिया है. अफगानिस्तान पर हुए तालिबानी कब्जे के बाद अफगानिस्तान से आने वाले खजूर, मुनक्का, छुहारे, बादाम सहित अन्य चीजों के दाम में बढ़ोतरी हुई है.
दो साल बाद दिवाली के मौके पर बाजार में भीड़ नजर आ रही है. इस बार लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं. धनतेरस पर अलवर में 100 करोड़ का कारोबार हुआ है. दूसरी तरफ दिवाली के बाद शादियों का सीजन भी शुरू होगा. दिवाली के मौके पर लोग एक दूसरे को मिठाई और गिफ्ट देते हैं. मिठाई में कई तरह की मिलावट की आशंका रहती हैं. आए दिन मिलावट के मामले सामने आते हैं. ऐसे में लोग चॉकलेट ज्यूस और अन्य आइटम गिफ्ट में देते है. हालांकि बड़ी संख्या में लोग ड्राई फ्रूट भी गिफ्ट करते हैं. लेकिन अफगानिस्तान पर हुए तालिबानी कब्जे के बाद ड्राई फ्रूट की रेट में इजाफा देखने को मिला है. इसका असर अब तक बरकरार है.
पढ़ें. DIWALI 2021: कितने में बिक रही है सबसे महंगी मिठाई ? इन 10 मिठाइयों के दाम आपके होश उड़ा देंगे
व्यापारियों ने कहा कि ड्राई फ्रूट्स के भाव में बढ़ोतरी हुई है. ड्राई फ्रूट के दामों में प्रति किलो 60 से 100 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसका असर लोगों की खरीदारी पर भी दिख रहा है. लेकिन फिर भी बीते सालों की तुलना में बेहतर व्यापार हो रहा है. व्यापारियों ने भी लोगों की डिमांड के अनुसार अच्छी खरीदारी की है. व्यापारियों ने दुकान में स्टॉक जमा किया है। धनतेरस को रात 12 बजे तक लोगों ने स्टील के बर्तन और जेवरात खरीदें. छोटी दिवाली के दिन भी सुबह से रात तक बाजार में लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी.