रामगढ़ (अलवर). राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में एक डॉक्टर से मारपीट के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने के विरोध में शनिवार को रामगढ़ ब्लॉक के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों ने 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया.
डॉक्टरों की हड़ताल के चलते मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. 1अक्टूबर को अस्पताल के मुख्य दरवाजे के सामने बाइक पार्किंग से मना करने पर एक महिला सहित तीन आरोपियों ने डॉक्टर निशांत शर्मा के साथ मारपीट कर दी थी. इस मामले में डॉक्टर ने पुलिस थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था. उपखंड अधिकारी रेणु मीणा के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने अभी तक नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. जिससे रामगढ़ ब्लॉक के सभी डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों में रोष व्याप्त है.
पढ़ेंः बहरोड़ की कॉटन कंपनी में लगी भीषण आग
पुलिस का तरफ से तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने से आक्रोशित चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों और डॉक्टरों ने शनिवार को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. रामगढ़ ब्लॉक के करीब 1 दर्जन से अधिक सरकारी अस्पताल इस हड़ताल से प्रभावित रहे. डॉक्टरों के नहीं देखने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मरीज सुबह से ही आकर अस्पतालों में कतार में लग गए. लेकिन पर्चियां तो बन गई पर डॉक्टरों ने मरीजों को नहीं देखा जिसके कारण मरीजों को वापस लौटना पड़ा.
पढ़ेंः अलवर: राजगढ़ के राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं को दी गई आत्मरक्षा की ट्रेनिंग
इधर रामगढ़ अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर हसन अली ने बताया कि डॉ निशांत शर्मा के साथ मारपीट करने के आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं करने के विरोध में यह हड़ताल शुरू की गई है. अगर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो यह हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी सेवा के मरीजों को अस्पताल में देखा जा रहा है.