बहरोड़ (अलवर). जिला परिषद सीईओ विनय नगायच शनिवार देर शाम बहरोड़ उपखंड कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से पेंडिंग पड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
बहरोड़ एसडीएम सुभाष यादव ने बताया कि शनिवार को अलवर सीईओ विनय नगायच ने उपखंड कार्यालय पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. 23 अक्टूबर को तसिंग और खोहरी 'युवा चौपाल' कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के साथ-साथ सभी कार्य पूरे करने के आदेश दिए. साथ ही लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए. बैठक में आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. एसडीएम सुभाष यादव ने बताया कि बैठक में लोगों की समस्याओं की समीक्षा की गई.