अलवर. रणजीत नगर स्थित सामुदायिक भवन में बुधवार को राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से महिलाओं को स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने के लिए राज्य जागरूकता अभियान के तहत सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया. अंतरराष्ट्रीय संस्था सी विंग ने स्वच्छता व स्वच्छता संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने कहा कि समाज में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सकारात्मक माहौल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है.
पढ़ें: सलमान खान की याचिका पर सुनवाई से इनकार
जिला कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य व स्वच्छता संबंधित जागरूकता के लिए संस्था के द्वारा आरंभ की गई है. यह मुहिम वास्तव में सराहनीय है. आज ग्रामीण क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता है. हम सभी को बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करना होगा. जिससे भविष्य में समाज के 2 परिवार एक बालिका की शिक्षा से सुरक्षित होते हैं. उन्होंने कहा कि महिला परिवार की एक धुरी है. जिस पर परिवार को संस्कारित करने की जिम्मेदारी है. इसलिए महिला को जागरूक एवं शिक्षित होकर परिवार की अन्य महिलाओं को भी संबल प्रदान करना चाहिए.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि संस्था के द्वारा अलवर को महिलाओं में शारीरिक स्वच्छता संबंधित जागरूकता फैलाने के लिए सर्वप्रथम चुना गया है. उन्होंने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को पहली प्राथमिकता देने की शिक्षा देते हुए स्वच्छता पर बल देने की बात कही. उन्होंने कहा कि यूरिनरी इनफेक्शन को रोकने के लिए महिलाएं बेहतर सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करें. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता की इस मुहिम को पहुंचाएं.