ETV Bharat / city

Uproar in Alwar Municipal Council: उपसभापति गुर्जर बैठे सभापति की कुर्सी पर, कांग्रेस के पार्षदों ने दिया धरना - Deputy Chairman sit on Chairman chair in Alwar

अलवर नगर परिषद के उपसभापति घनश्याम गुर्जर के विरोध में कांग्रेसी पार्षद धरने पर बैठ (Deputy Chairman sit on Chairman chair in Alwar) गए. दरअसल, घनश्याम गुर्जर सोमवार को सभापति की कुर्सी पर जा बैठे. इससे कांग्रेसी पार्षद नाराज हो गए. उनका कहना है कि वे गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज करवाएंगे.

Uproar in Alwar Municipal Council
उपसभापति गुर्जर बैठे सभापति की कुर्सी पर
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 11:23 PM IST

अलवर. अलवर नगर परिषद राजनीति का अड्डा बन चुकी है. नगर परिषद के उपसभापति घनश्याम गुर्जर के द्वारा स्वयं ही सभापति की कुर्सी पर बैठने (Deputy Chairman sit on Chairman chair in Alwar) के बाद पूर्व सभापति मुकेश सारवान और उपसभापति देवेंद्र कौर के नेतृत्व में कांग्रेसी पार्षदों ने नगर परिषद में विरोध करते हुए धरना दिया.

पूर्व सभापति और उपसभापति का कहना है कि बिना किसी अधिकारी की मौजूदगी में बलपूर्वक इस तरह सभापति की कुर्सी पर बैठना न्याय विरुद्ध है. वे गुर्जर के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज कराएंगे. साथ ही जब तक प्रशासनिक अधिकारी यहां नहीं आते, तब तक धरने से नहीं उठेंगे.

पढ़ें: Uproar in the Alwar Municipal Council : उपसभापति कुर्सी पर जाकर बैठे पार्षद घनश्याम गुर्जर, कहा- न्यायालय के आदेश पर आए नगर परिषद

उपसभापति देवेंद्र कौर का कहना है कि अगर नियमों के तहत वे सभापति की कुर्सी पर बैठ सकते हैं, तो वो नियम दिखाएं. उसके बाद ही धरना समाप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि उपसभापति गुर्जर के पास सभापति सीट पर बैठने का किसी भी तरह का कोई भी आदेश नहीं है. इसलिए कांग्रेसी पार्षदों ने एकजुट होकर उनके खिलाफ नगर परिषद में धरना शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक मौके पर कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं आएगा. तब तक नगर परिषद में धरना जारी रहेगा.

पढ़ें: स्वायत शासन विभाग के आदेशों के बाद भाजपा के घनश्याम गुर्जर को सौंपा नगर परिषद उपसभापति का कार्यभार

अलवर नगर परिषद में सभापति का विवाद लंबे समय से चल रहा है. सभापति रही बिना गुप्ता को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. उसके बाद सरकार ने मुकेश सांगवान को सभापति नियुक्त किया. उपसभापति देवेंद्र कौर को बनाया. उपसभापति घनश्याम गुर्जर को चुनाव के दौरान जानकारी छुपाने का आरोप लगाते हुए उनके पद से हटा दिया था. इस मामले में घनश्याम गुर्जर न्यायालय में गए.

पढ़ें: भिवाड़ी और थानागाजी में बना कांग्रेस का उपसभापति, जबकि अलवर में भाजपा के घनश्याम गुर्जर जीते

न्यायालय ने तुरंत आदेश पर रोक लगाते हुए घनश्याम गुर्जर को फिर से उनके पद पर नियुक्त करने के आदेश दिए. लेकिन उच्च अधिकारियों ने गुर्जर को उपसभापति नियुक्त नहीं किया. इसी बीच गुर्जर अपने कार्यकर्ताओं के साथ नगर परिषद पहुंचे व उपसभापति की कुर्सी पर बैठ गए. सभापति की कुर्सी खाली थी. ऐसे में उपसभापति ही सभापति होता है.

अलवर. अलवर नगर परिषद राजनीति का अड्डा बन चुकी है. नगर परिषद के उपसभापति घनश्याम गुर्जर के द्वारा स्वयं ही सभापति की कुर्सी पर बैठने (Deputy Chairman sit on Chairman chair in Alwar) के बाद पूर्व सभापति मुकेश सारवान और उपसभापति देवेंद्र कौर के नेतृत्व में कांग्रेसी पार्षदों ने नगर परिषद में विरोध करते हुए धरना दिया.

पूर्व सभापति और उपसभापति का कहना है कि बिना किसी अधिकारी की मौजूदगी में बलपूर्वक इस तरह सभापति की कुर्सी पर बैठना न्याय विरुद्ध है. वे गुर्जर के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज कराएंगे. साथ ही जब तक प्रशासनिक अधिकारी यहां नहीं आते, तब तक धरने से नहीं उठेंगे.

पढ़ें: Uproar in the Alwar Municipal Council : उपसभापति कुर्सी पर जाकर बैठे पार्षद घनश्याम गुर्जर, कहा- न्यायालय के आदेश पर आए नगर परिषद

उपसभापति देवेंद्र कौर का कहना है कि अगर नियमों के तहत वे सभापति की कुर्सी पर बैठ सकते हैं, तो वो नियम दिखाएं. उसके बाद ही धरना समाप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि उपसभापति गुर्जर के पास सभापति सीट पर बैठने का किसी भी तरह का कोई भी आदेश नहीं है. इसलिए कांग्रेसी पार्षदों ने एकजुट होकर उनके खिलाफ नगर परिषद में धरना शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक मौके पर कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं आएगा. तब तक नगर परिषद में धरना जारी रहेगा.

पढ़ें: स्वायत शासन विभाग के आदेशों के बाद भाजपा के घनश्याम गुर्जर को सौंपा नगर परिषद उपसभापति का कार्यभार

अलवर नगर परिषद में सभापति का विवाद लंबे समय से चल रहा है. सभापति रही बिना गुप्ता को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. उसके बाद सरकार ने मुकेश सांगवान को सभापति नियुक्त किया. उपसभापति देवेंद्र कौर को बनाया. उपसभापति घनश्याम गुर्जर को चुनाव के दौरान जानकारी छुपाने का आरोप लगाते हुए उनके पद से हटा दिया था. इस मामले में घनश्याम गुर्जर न्यायालय में गए.

पढ़ें: भिवाड़ी और थानागाजी में बना कांग्रेस का उपसभापति, जबकि अलवर में भाजपा के घनश्याम गुर्जर जीते

न्यायालय ने तुरंत आदेश पर रोक लगाते हुए घनश्याम गुर्जर को फिर से उनके पद पर नियुक्त करने के आदेश दिए. लेकिन उच्च अधिकारियों ने गुर्जर को उपसभापति नियुक्त नहीं किया. इसी बीच गुर्जर अपने कार्यकर्ताओं के साथ नगर परिषद पहुंचे व उपसभापति की कुर्सी पर बैठ गए. सभापति की कुर्सी खाली थी. ऐसे में उपसभापति ही सभापति होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.