अलवर. अलवर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक करवाने की मांग को लेकर गुरुवार को पार्षदों ने जिला परिषद के गेट पर धरना दिया और प्रदर्शन (councillors protest in Zila Parishad) किया. इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर अपने चेंबर से बाहर आए और पार्षदों के साथ जमीन पर बैठ वार्ता की. लेकिन पार्षद मौके पर जिला परिषद सीईओ को बुलाने के लिए अड़े रहे. कई घंटों बाद जिला परिषद की सीईओ मौके पर पहुंची. पार्षदों ने उनके सामने अपनी समस्या रखी. प्रशासन के आश्वासन के बाद पार्षदों ने अपना धरना समाप्त किया.
जिला परिषद पार्षद संदीप फौलाद पुरिया ने बताया कि जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक करवाने को लेकर प्रत्येक 3 महीने का प्रावधान है. साधारण सभा की बैठक का आयोजन 6 माह पूर्व 20 अप्रैल को हुआ था. उसके बाद एक बार भी पार्षदों की बैठक नहीं हुई. उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. उनके क्षेत्र में लोगों के काम अटके हुए हैं. लोग पार्षदों के सामने अपनी समस्या रख रहे हैं, लेकिन पार्षदों के काम नहीं हो रहे हैं. साधारण सभा की बैठक के अभाव में जिला परिषद वार्ड के कुछ पंचायतों के विकास कार्य रुके हुए हैं.
पढ़ें: भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्षदों ने किया साधारण सभा का बहिष्कार, सभागार के बाहर की डमी बैठक
पार्षदों ने जिला प्रमुख को ज्ञापन देते हुए कहा कि जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक का आयोजन करवाया जाए, जिससे आमजन के मुद्दों का निस्तारण समय पर हो सके. जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर ने बताया कि करीब 4 से 5 बार सीईओ को बैठक के लिए बोला गया और पत्र लिख कर दिया गया. इस मामले को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.
इस मामले की जानकारी मिलने के कई घंटों बाद जिला परिषद के सीईओ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची. उन्होंने पार्षदों की समस्या सुनी व समाधान का आश्वासन दिया. जिसके बाद पार्षदों ने धरना समाप्त किया. पार्षदों ने एसीओ रेखा रानी व्यास को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि अगर 7 दिन में साधारण सभा की बैठक आयोजित नहीं की गई, तो दोबारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा. रेखा रानी व्यास ने बताया कि 17 अक्टूबर को जिला पार्षदों ने साधारण सभा की बैठक तय की है.