ETV Bharat / city

अलवर: गौशाला के बाहर हुई फायरिंग के मामले में दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग - राजस्थान न्यूज

अलवर में कुछ दिनों पहले गौवंशों को जबरन गौशाला से ले जाने और फायरिंग कर दहशत फैलाने की घटना सामने आई थी. जिसके बाद दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

rajasthan news, alwar news
दहशत फैलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 9:40 PM IST

अलवर. भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड की ओर से पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देकर पिछले दिनों सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर के पास हुई गौवंशों को जबरन गौशाला से ले जाने और फायरिंग कर दहशत फैलाने की घटना के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उच्च अधिकारियों को भी इस बात के लिए अवगत कराया जाएगा.

दहशत फैलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य वैभव अग्रवाल ने बताया कि कुछ लोग सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर गांव में बनी गौशाला पर पहुंचे और वो दहशत फैलाने के लिए पहले हवाई फायर किए. इसके बाद एक समाज विशेष के लोग करीब 6 गौवंश को लेकर वहां से चले गए.

सबसे बड़ी बात ये है कि ये गौवंश गौशाला के थे. जिसे जोर जबरदस्ती से उठाकर ले गए. वैभव अग्रवाल ने कहा कि यदि इस मामले में संबंधित थाने में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर गौवंश बरामद नहीं किया तो इनके लिए आगे भी अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा.

पढ़ेंं- अलवर: भाजपा का बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ हल्ला बोल, गहलोत सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप

प्रतिनिधिमंडल के साथ आए कोटा कला गांव के गफूर खान ने बताया कि जब वो धनेटा जा रहा था तो उस समय 6 गायों को ले जाते समय कुछ लोग मिले थे. इनमें से एक लाल रंग की गाय थी. जबकि पांच सफेद रंग की थी. जब वो वापस लौटा तो दो लोग जा चुके थे और इनका कोई अता पता नहीं था.

अलवर. भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड की ओर से पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देकर पिछले दिनों सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर के पास हुई गौवंशों को जबरन गौशाला से ले जाने और फायरिंग कर दहशत फैलाने की घटना के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उच्च अधिकारियों को भी इस बात के लिए अवगत कराया जाएगा.

दहशत फैलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य वैभव अग्रवाल ने बताया कि कुछ लोग सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर गांव में बनी गौशाला पर पहुंचे और वो दहशत फैलाने के लिए पहले हवाई फायर किए. इसके बाद एक समाज विशेष के लोग करीब 6 गौवंश को लेकर वहां से चले गए.

सबसे बड़ी बात ये है कि ये गौवंश गौशाला के थे. जिसे जोर जबरदस्ती से उठाकर ले गए. वैभव अग्रवाल ने कहा कि यदि इस मामले में संबंधित थाने में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर गौवंश बरामद नहीं किया तो इनके लिए आगे भी अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा.

पढ़ेंं- अलवर: भाजपा का बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ हल्ला बोल, गहलोत सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप

प्रतिनिधिमंडल के साथ आए कोटा कला गांव के गफूर खान ने बताया कि जब वो धनेटा जा रहा था तो उस समय 6 गायों को ले जाते समय कुछ लोग मिले थे. इनमें से एक लाल रंग की गाय थी. जबकि पांच सफेद रंग की थी. जब वो वापस लौटा तो दो लोग जा चुके थे और इनका कोई अता पता नहीं था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.