अलवर. शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के हसन खां मेवात नगर में रहने वाले एक व्यापारी को जान से मारने की धमकी मिली (Death threat to businessman in Alwar) है. व्यापारी ने शिवाजी पार्क थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
व्यापारी चंद्रप्रकाश ने बताया कि उसका स्कूल, कॉलेज और पशु आहार का व्यवसाय है. एक व्यक्ति पिछले 5 दिन से विभिन्न नंबरों से जान से मारने की धमकियां दे रहा है. इसकी शिकायत शिवाजी पार्क थाने में दी गई है. उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले भी उनके पास इस तरह का धमकी भरा फोन आया था. उस समय उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन पिछले 5 दिन में 8 से 10 बार अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे फोन आए. पुलिस ने चंद्रप्रकाश के घर पहुंचकर उसके बयान दर्ज किए हैं.
पहले भी मिल चुकी है कई व्यापारियों को धमकी: अलवर जिले में पहले भी कई व्यापारियों को धमकी मिल चुकी (Businessmen threatened in Alwar) है. वहीं एक राखी व्यापारी को रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. अलवर में लगातार कई गैंग सक्रिय हो गई है. इससे बदमाशों का आतंक बढ़ रहा है.