अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाल डिग्गी के पास दो दिन पहले मिले अज्ञात शव की पहचान मंगलवार को धर्मेन्द्र जाटव निवासी अखेपुरा के रूप में हुई. वहीं, मृतक की पहचान के बाद परिजनों ने अरावली विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने मामले में शंका जताई है कि धर्मेंद्र की हत्या, अखेपुरा मोहल्ले में अंडे की दुकान लगाने वाला रशीद खान ने कराई है.
शव मिलने की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची अरावली विहार थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. हालंकि, इस मामले में पुलिस ने किसी वाहन के टायर के नीचे आने की आशंका जाहिर की है.
पढ़ें. कांग्रेस किसी भी प्रणाली से करा ले निकाय प्रमुख के चुनाव, सूपड़ा होगा साफ : कालीचरण सराफ
परिजनों के अनुसार 13 अक्टूबर को मृतक धर्मेंद्र अखेपुरा मोहल्ले में अंडे की दुकान लगाने वाले रशीद खान के साथ दिन भर साथ में था. जिसके बाद धर्मेंद्र का शव शाम को लाल दिग्गी के पास मिला. जहां शव को कुत्ते और सुअर नोच रहे थे.