अलवर. जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना के बाद इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों की ओर से उद्योग नगर थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू (Middle aged dead body found in Alwar ) की. मृतक की पहचान विनय कुमार के रूप में हुई , जोकि उत्तर प्रदेश का रहने वाला था.
एमआई में स्थित आर. आर. तेल मिल और शराब के गोदाम के सामने खेत में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस ने जब मृतक की तलाशी ली तो उसके पास से उसका आधार कार्ड मिला, जिसमें मृतक की पहचान विनय कुमार के नाम से हुई. आधार कार्ड के मुताबिक मृतक उत्तर प्रदेश के जबरपुरा ब्रान्द्रा का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले के बारे में मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अलवर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. एमआईए थाना के एसआई हरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि मामले की जांच शुरू की है. वह एमआईए कि किसी फक्ट्री में मजदूरी करता था, और वह कमरा लेकर वहां (Middle aged dead body found in Alwar ) अकेला रहता था.