अलवर. अलवर प्रदेश का ऐसा जिला है जहां दो एसपी तैनात हैं. इसके साथ ही जिले के दो मंत्री प्रदेश सरकार में काबिज हैं, उसके बाद भी यहां क्राइम का ग्राफ (Crime Graph In Alwar) लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन जिले में रेप, लूट और हत्या जैसी वारदातें हो रही हैं. पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी अपराध पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है जबकि सरकार लगातार क्राइम को कम करने के दावे कर रही है.
प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही अलवर में थानागाजी गैंगरेप की घटना हुई. इस घटना ने प्रदेश में अलवर को दागदार कर दिया. कांग्रेस से राहुल गांधी और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम नेता अलवर पहुंचे. कई दिनों तक अलवर राजनीति का केंद्र बना रहा. उसके बाद पपला जेल ब्रेक कांड हुआ. इनामी बदमाश पपला गुर्जर को उसके साथी बहरोड जेल से लॉकअप से छुड़ाकर ले गए. इस घटना से राजस्थान पुलिस पूरे देश में बदनाम हुई. और अब अलवर में अब विमंदित बालिका प्रकरण पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. इन सभी घटनाओं ने अलवर प्रशासन और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े (Question on Alwar police) कर दिए हैं.
पढ़ें. Loot in Bansur: पेट्रोल पंप सेल्समैन से मारपीट कर लूटे 10 हजार रुपए, वारदात CCTV में कैद
थानागाजी गैंगरेप
8 मई 2019 को अलवर के थानागाजी के पास एक गांव में अराजक तत्वों ने एक युवक के सामने ही उसकी पत्नी के साथ गैंगरैप किया. इस घटना ने अलवर में पुलिस प्रशासन और व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए. आरोपियों ने घटना के बाद पीड़िता का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में कांग्रेस के राहुल गांधी, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, तात्कालीन डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित तमाम नेता और मंत्री अलवर पहुंचे. इसके अलावा अन्य पार्टियों के लिए भी अलवर केंद्र बन गया है.
पढ़ें. Death Of Married Woman In Alwar: फंदे से लटकी मिली विवाहिता, हत्या का आरोप
पपला जेल ब्रेक कांड
6 सितंबर 2019 को पुलिस ने पपला गुर्जर को 32 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया. अगले ही दिन पपला गुर्जर के साथियों ने बहरोड़ थाने पर एके-47 से फायरिंग की और लॉकअप में बंद पपला गुर्जर को छुड़ाकर ले गए. इस घटना ने राजस्थान पुलिस को पूरे देश में शर्मशार किया। प्रदेश में पहली बार इस तरह की घटना हुई.
पढ़ें. Theft in Alwar: सर्दी और कोहरे के कारण बढ़ रही चोरी की वारदात, खेतों से ट्यूबवेल केबल चुरा रहे चोर
खेड़ली थाने में दुष्कर्म
अलवर के खेड़ली थाने में शिकायत लेकर पहुंची पीड़िता के साथ थाना इंचार्ज ने 10 मई 2021 को थाने में ही दुष्कर्म किया. यह अपने आप में इस तरह के अपराधकी पहली घटना थी. लंबे समय तक यह घटना चर्चा का विषय बनी रही. पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगे जिससे प्रदेश का पुलिस प्रशासन को शर्मसार होना पड़ा.
भिवाड़ी रंगदारी में फायरिंग
7 अक्टूबर 2021 को भिवाड़ी में बदमाशों ने फायरिंग की. 13 सितंबर 2021 को हरीश बेकरी पर ताबड़तोड़ के साथ कई राउंड फायरिंग की गई.
25 अगस्त 2021 को मुन्ना कबाड़ी के बदमाशों ने फायरिंग कर रंगदारी के लिए पर्ची सौंपी.
इसके अलावा अलवर में डिप्टी एसपी सपात खान को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. अलवर के मालाखेड़ा में जांगिड़ युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई. रामगढ़ और जिले के अन्य हिस्सों में दर्जनों अपराध की घटनाएं हुईं हैं. इन घटनाओं ने पूरे देश में अलवर को बदनाम किया है. अलवर में कानून व्यवस्था चौपट है. प्रदेश में सबसे ज्यादा आपराधिक मामले अलवर में दर्ज होते हैं.